BAREILLY
बच्चे की पिटाई का किया विरोध, पड़ोसी ने घर में घुसकर मारा
बरेली । थाना सुभाष नगर क्षेत्र के गांव करेली निवासी आरती के बेटे के पड़ोसन ने थप्पड़ मार दिया विरोध करने पर घर में घुसकर आरती की पिटाई की, आरती ने थाना सुभाष नगर में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की पुलिस ने मेडिकल परीक्षण जिला अस्पताल भेजा।
आरती कश्यप ने बताया 2 अगस्त को उसका 5 वर्षीय बेटा कार्तिक घर के दरवाजे पर खेल रहा था पड़ोस में रहने वाली प्रीति ने उसके थप्पड़ मार दिया आरती ने थप्पड़ मारने का विरोध किया तभी प्रीति ,मीना ,शीतल और शिवम ने घर में घुसकर आरती के साथ लात घुसो से पिटाई की , उस समय आरती घर में अकेली थी उसका पति रवि काम पर गया हुआ था आरती ने बताया 2 तारीख को करगैना पुलिस चौकी में शिकायत की पुलिस ने कह दिया कबाड़ की वजह से हमारे पास पुलिस नहीं है पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की आरती ने 5 तारीख को थाना सुभाष नगर में तहरीर दी पुलिस ने आरती का जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया आरती ने कार्रवाई की मांग की।
