BAREILLY
शाहदाना वली वेलफेयर सोसाइटी ने सीओ थर्ड का किया स्वागत
बरेली । सावन का आखिरी सोमवार शांति पूर्ण तरीके से संपन्न होने पर सीओ थर्ड पंकज कुमार श्रीवास्तव को बुके देकर व मालाएं पहनाकर सम्मानित किया शाहदाना वली वेलफेयर सोसाइटी की कोर कमेटी ने सचिन वसी अहमद वारसी ने कहा प्रशासन की मेहनत रंग लाई जोगी नवादा बना हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल जैसा के मोहर्रम में गद्दे वाला तकत निकाला गया था तो हिंदू भाइयों ने पुष्प वर्षा कर कर स्वागत किया सावन में कावड़ लेकर जाने वाले शिव भक्तों का मुस्लिम भाइयों ने फूल बरसा कर मला पहनाकर इस्तकबाल किया बरेली में देखने को मिला आपसी भाईचारा उपाध्यक्ष मिर्ज़ा शाहाब बेग ने कहा बरेली में आमने अमन के लिए हमारी समिति प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सारे त्यौहार शांतिपुर तरीके से संपन्न कराएगी जिसमें मुख्य रूप से शिरोज सैफ कुरैशी अब्दुल वाजिद खा नूरी,वसी अहमद वारसी ,मिर्जा मुकर्रम बेग, गुल्लान खान,पार्षद सय्यद रेहान अली,पार्षद लाईक खान,पार्षद मुन्ना,शानू खान,मिर्ज़ा शाहाब बेग, सलमान शम्सी,वासित सकलेनी,गगन दीप सिंग,सोनू ठाकुर,आदि सहित बड़ी तादात में लोग मौजूद रहे।
