BAREILLY
महिला की संदिग्ध मौत पर लगाया दहेज हत्या का आरोप
बरेली । विवाह के आठ महीने बाद ही एक महिला की ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई मायके वालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर फरार ससुरालयों को गिरफ्तार करने की कोशिश शुरू कर दी।
सीबीगंज थाना क्षेत्र के गांव बिधोलिया निवासी जरी कारीगर मोहम्मद शाहिद की पत्नी सोनम की बीती शाम घर में ही संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई मृतक के मायके वालों ने बताया कि बदायूं के दातागंज थाना क्षेत्र के गांव दियोनी निवासी सफरुद्दीन की 35 वर्षीय बेटी सोनम का विवाह पिछले साल 25 नवंबर माह में मोहम्मद शाहिद से हुआ था जो विवाह के कुछ दिनों बाद से ही दहेज कम लाने की बात कह कर सोनम को प्रताड़ित करते थे और पिछले कुछ दिनों से मायके से 5 लाख लाने का दबाव डाल रहे थे इनकार करने पर वह सोनम के साथ मारपीट करते थे मायके वालों ने आरोप लगाया कि बीती शाम सोनम की गला दबाकर हत्या करने के बाद उसकी लाश को मकान की ऊपरी मंजिल पर बने टिनसेड में दुपट्टे के सहारे फांसी पर लटका दिया गया और मायके वालों को घटना की जानकारी दिए बिना ही पति और ससुरालिये फरार हो गए पास में रहने वाले एक रिश्तेदार ने मृतका के मायके वालों को सूचना दी जब वह मौके पर पहुंचे सोनम की लाश उन्हें जमीन पर मिली उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए दहेज हत्या का आरोप लगाया पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू करते हुए फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने की कोशिश शुरू कर दी।
