ज़ंक लगा व बन्द ट्रासफार्मर दरगाह आला हजरत मोड़ से हटाया जाएं,डीएम से मीटिंग में रखी मांग,डीएम में विभाग से देखने को कहा।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

bareillydarpanindia.com

ज़ंक लगा व बन्द ट्रासफार्मर दरगाह आला हजरत मोड़ से हटाया जाएं।

डीएम से मीटिंग में रखी मांग,डीएम में विभाग से देखने को कहा।

बरेली, दरगाह आला हजरत के हाजी मुफ़्ती सलीम बरेलवी,हाजी जावेद खान व शान अहमद रज़ा ने दरगाह आला हजरत प्रमुख हज़रत सुब्हान रज़ा ख़ाँ सुब्हानी मियाँ के निर्देश पर दरगाह के आसपास की समस्याओं का सर्वे किया।

दरगाह आला हजरत के सज्जादानशीन हज़रत मुफ़्ती अहसन रज़ा ख़ाँ क़ादरी ने कहा कि पुलिस भर्ती परीक्षा के केंद्र बदलना ज़रूरत था,भीड़ होने के कारण अभ्यर्थियों और ज़ायरीन को दिक्कत होती पर अब प्रशासन ने व्यवस्था बनाने के लिये सराहनीय काम को अंजाम दिया।

मोहल्ला सौदागरान स्थित दरगाह आला हजरत मोड़ पर एक ट्रासफार्मर सड़क किनारे लगा गया है और ज़ंकखाया ट्रासफार्मर के खम्बे नीचे से गल चुका है,आसपास के दुकानदारों का कहना है कि यह ट्रासफार्मर काफी समय से बंद है यहाँ सड़क भी तंग हैं ट्रासफार्मर भी सड़क की दो फीट की जगह लिये हुए है,ज़ंकखाया ट्रासफार्मर और जर्जर खम्बा कभी गिर सकता है,29,30,31 अगस्त को उर्से रज़वी भी मनाया जाना है दरगाह आला हजरत पर देश विदेश के लाखों ज़ायरीन की भीड़ हाज़री के लिये आती है कोई अप्रिये घटना ज़ंकखाया ट्रासफार्मर से न हो इसके मद्देनजर पहले ही यहाँ से ट्रासफार्मर और जर्जर खम्बो को यहाँ से हटाने की ज़रूरत है वैसे भी यह ट्रासफार्मर काफ़ी समय से बंद है इस पर ध्यान देने की ज़रूरत है दरगाह आला हजरत के प्रशासनिक कार्य देखने वाले हाजी जावेद खान ने कहा कि जब ट्रासफार्मर बन्द है तो उसके यहाँ से हटाना चाहिये ताकि राहगीरों, ट्रैफिक व्यवस्था के साथ साथ ज़ायरीन को भी चलने के लिये जगह मिल सके। उन्होंने मांग करते हुए दरगाह के मोड़ पर नाली पर जाल लगा हुआ है जिसने होल बड़े हो चुके है ज़ायरीन का पैर इसमे उलझ सकता है और वह दुर्घटना का शिकार बन सकता है इसलिये इसको भी ठीक कराया जा सके।दरगाह से लेकर मलूकपुर, जसौली,सिटी हसीना मंडी तक के सीवर लाइन डीप ठीक कराये जाएं, मलूकपुर पुलिस चौकी के पास नाली पर लगा जाल से लोगो चुटैल कर रहा है इसकी भी मरम्मत करवाई जाए।
दरगाह आला हजरत के शान अहमद रज़ा ने कहा कि दरगाह आला हजरत की गली जर्जर है जगह जगह गड्ढे हो चुके है यहाँ पर ज़ायरीन की सहूलियत के लिये सीसी सड़क बनवाई जाएं ताकि ज़ायरीन को दिक्कतों सामना न करना पड़े।दरगाह आला हजरत के सय्यद आसिफ मियाँ ने कहा कि इस बार उर्स में कई बड़े उलेमा भी तशरीफ़ ला रहे।इस मौके पर हाजी मुफ़्ती सलीम बरेलवी, मुफ़्ती जमील, साजिद,नईम नूरी,शारिक बरकाती,इशरत नूरी,आले नबी,ज़ोहेब रज़ा आदि शामिल रहे।

 

 

advertismant

 

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool