bareillydarpanindia.com
शंखा नदी में किशोर की डूबने से मौत, पूरे गांव में छाया शोक
बरेली: फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के गांव सोहरा में शंखा नदी में नहाते समय 16 वर्षीय किशोर की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना ने परिवार और पूरे गांव को गहरे शोक में डाल दिया है।
सोमवार को हमजा पुत्र जहीर अहमद अपने छोटे भाई आलमीन और अन्य दोस्तों के साथ सोहरा नदी के पुल के पास नहाने गया था। नहाते समय, हमजा अचानक गहरे पानी की ओर चला गया और डूबने लगा। उसकी सहायता के लिए चीखते-चिल्लाते हुए आलमीन और अन्य दोस्तों ने प्रयास किए, लेकिन वे उसे बचाने में सफल नहीं हो पाए।
जब यह दुखद समाचार घर पहुंचा, तो परिवार और गांववालों में हाहाकार मच गया। लोग मौके पर पहुंचे और शोक-व्यक्त करते हुए स्थिति को संभालने की कोशिश की। स्थानीय समाजसेवी इस्लाम हुसैन और इमरान अंसारी ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से हमजा के शव को नदी से बाहर निकाला।
फतेहगंज पश्चिमी थाना प्रभारी धनंजय कुमार पांडे ने पुष्टि की कि किशोर की डूबने से मौत हुई है। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिवार को सांत्वना देने का प्रयास कर रही है।
advertisment
