BAREILLY
उर्स में जायरीनों को दिक्कत ना हो , सफाई , पानी, सड़क को ठीक कराने की मांग की
बरेली : अखिल भारतीय अब्बासी वेलफेयर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष शारिक ने आने वाले उर्स ए आला हजरत को लेकर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया।
शारिक अब्बासी ने कहा कि उर्स ए आला हजरत आगामी 29, 30 ,और 31 अगस्त को होना है, जिसमें दूर दराज से जायरीन शिरकत करने आएंगे। ज्ञापन के माध्यम से जिलाधिकारी से शारिक अब्बासी ने मांग की है कि स्वच्छता एवं साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, बिजली और पानी सुचारू रूप से मिलता रहे , चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित की जाए तथा सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि जायरीनों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो।
