निर्माण विभाग के अधिकारियों की लापरवाही और सुस्त कार्यशैली के विरुद्ध नगर निगम में धरने पर बैठे पार्षद

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

BAREILLY

निर्माण विभाग के अधिकारियों की लापरवाही और सुस्त कार्यशैली के विरुद्ध नगर निगम में धरने पर बैठे पार्षद

आज नगर निगम परिसर में समाजवादी पार्षद दल के नेता गौरव सक्सेना की अगुवाई में सपा पार्षदों के साथ ही अन्य निर्दलीय पार्षदों ने मिलकर निर्माण विभाग के अधिकारियों की लापरवाही एवं सुस्त कार्यशैली के विरुद्ध धरना प्रदर्शन किया नगर निगम प्रशासन और निर्माण विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सभी पार्षद पहले मुख्य अभियंता से मिलने उनके कक्ष में पहुचें उनके कक्ष में मौजूद न मिलने पर पार्षद उनके कक्ष के बाहर धरने पर बैठ गए.

जहां निर्माण विभाग के अधिकारियों के उपस्थित न होने पर सभी पार्षद वहां से उठकर नगर आयुक्त और महापौर के कक्ष के बाहर मुख्य बिल्डिंग के बरामदे में धरने पर बैठकर नारेबाजी करने लगे उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व में ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी देने के बाद भी निर्माण विभाग के अधिकारी वार्डों के अंदर निर्माण के विकास कार्यों को धरातल पर कराने में रुचि नही ले रहे उनकी लापरवाही और सुस्त कार्यशैली के चलते ही निर्माण की फ़ाइलों के टेन्डर होने के बावजूद महीनों टेंडर न खुल पाने के चलते सभी कार्य ठंडे बस्ते में पड़े हुए हैं जिसके कारण कई वार्डों में एक साल से भी अधिक समय बीतने के बाद भी कोई सड़क, नाली का नया निर्माण कार्य शुरू नही हो सका है वार्डों के अंदर सड़कों के खस्ताहाल हैं गड्ढा युक्त सड़कों में लोग गिरकर चोटिल हो रहें हैं जिससे पार्षदों के साथ साथ उनके क्षेत्रों की जनता में अत्याधिक रोष व्याप्त है।

इस मौके पर सपा पार्षद दल के नेता गौरव सक्सेना ने बताया कि पहले नगर निगम में धन अभाव के चलते निर्माण कार्य रुके हुए थे अब निगम में धन उपलब्ध होने के बाद भी निर्माण विभाग के अधिकारियों की लापरवाही व सुस्त कार्यशैली के कारण वार्डों के अंदर निर्माण के विकास कार्य शुरू नही हो पा रहें है जिसके लिए अब अंतिम विकल्प धरना-प्रदर्शन ही बचा रह गया था आज तो केवल पार्षद धरने पर बैठें हैं लेकिन इसके बाद अब भी अधिकारियों की कार्यशैली नही बदली और अटके हुए निर्माण कार्य जल्द शुरू नही हुए तो इनके खिलाफ वार्डों की जनता को साथ लेकर आगे बड़ा जन आंदोलन होगा।

निर्दलीय पार्षद मो. नासिर ने बताया कि सड़क, नाली, पुलियों की मरम्मत के लिए वार्डों में जाने वाले निर्माण विभाग के गैंग पर कभी बजरी, कभी बजरफुट तो कभी सीमेंट का अभाव होता है आवश्यक कार्य के लिए जरूरत के समय निर्माण विभाग एक बोरी सीमेंट तक वार्डों के अंदर उपलब्ध नही करा पा रहा है ।

पार्षद आरिफ कुरैशी ने कहा कि स्मार्ट सिटी के नाम पर जनता के धन का दुरुपयोग किया जा रहा है जबकि उनका वार्ड भी स्मार्ट सिटी में चयनित है लेकिन गालियों के अंदर सीवर का गन्दा पानी पिछले लगभग एक साल से भरा पड़ा है जिसपर अधिकारी कोई ध्यान नही दे रहे स्मार्ट सिटी के वार्डों में से उनके वार्ड के साथ भेद भाव किया जा रहा है।

पार्षद शमीम अहमद और अब्दुल कय्यूम मुन्ना ने भी अधिकारियों द्वारा सालों से टेन्डर की फ़ाइलों को रोकने और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया।

काफी देर तक नारेबाजी के बाद पार्षदों से धरने पर मुख्य अभियंता मनीष अवस्थी और अधिशासी अभियंता राठी जी मिलने पहुंचे जिनसे पार्षदों ने काफी नाराजगी व्यक्त की, पीरबहोड़ा के पार्षद सलमान, चक महमूद के पार्षद इरशाद अंसारी, पार्षद अनीस सकलैनी, एजाज नगर के सादिक अंसारी, मौलानगर के पार्षद उमान खान आदि ने अपने अपने वार्डों में अभी तक कोई भी निर्माण कार्य शुरू न कराने का आरोप लगाया, पार्षदों से ज्ञापन लेने के बाद मुख्य अभियंता ने कुछ समय पूर्व ही नगर निगम में स्थानांतरण के बाद अपना कार्यभार संभालने की बात कहकर आगे जल्द ही कुछ समय में ही निर्माण विभाग की सारी व्यवस्था दुरुस्त करने का एवं रुके हुए कार्यों को जल्द शुरू कराने का आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया।

धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से सपा पार्षद दल के नेता गौरव सक्सेना के साथ अब्दुल कय्यूम मुन्ना, आरिफ कुरैशी, शमीम अहमद, सलीम पटवारी, अलीम सुल्तानी, उमान खान, इकबाल बिल्डर, गुल बशर, मो. शाकिर आदि सपा पार्षदों के साथ ही मो. नासिर, सलमान, मेहसर, अनीस सकलैनी, सादिक अंसारी, इरशाद अंसारी, माधवी दास आदि अन्य सहयोगी पार्षद मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai