मोइन हत्याकांड में शारिक अरेस्ट

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

BAREILLY

मोइन हत्याकांड में शारिक अरेस्ट

बरेली। मीरगंज में शनिवार रात हुई 20 साल के मोइन की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने मुख्य आरोपी

शारिक उर्फ छोटू को अरेस्ट कर लिया है। जिसके पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया है। इस घटना में तीन अन्य युवक फरार हैं। एसपी दक्षिण मानुष पारीक ने बताया कि फरार अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।
बरेली के मीरगंज थाना क्षेत्र के रईया नंगला गांव निवासी मोइन उर्फ मोहसिन (20 साल) पुत्र आबिद अली का शनिवार सुबह अपने ही परिवार के रिश्ते में चचेरे भाइयों से विवाद हुआ था। मोइन दिल्ली में नौकरी करता था। जहां उसका निकाह तय हुका था। मोइन परिवार की एक युवती से बात करता था। इस युवती से युवती के चचेरे भाई व सगे भाइयों को पता चल गया। शनिवार रात मोइन खाना खाकर घर से टहलने निकला था, तभी रिश्ते के चचेरे भाई शारिक  उर्फ छाेटू ने अपने भाइयों के साथ पकड़ लिया। जहां उसे खेत में ले जाकर पीटा। आंखों में मिर्च डाली फिर गला रेत दिया। इस घटना में सैफ अली, अरशद अली और इशरत उर्फ बब्बू भी नामजद हैं।

चारो आरोपियों ने पहले मोइन की आांखों में मिर्च पाउडर डाल दिया। उसके बाद वह भागने लगा। जहां मोइन को जमीन पर गिरा लिया। जिसके बाद चारो आरोपियों ने मोइन का गला रेत दिया। पुलिस को शव के पास मिर्च पाउडर भी मिला है। जहां जमीन पर दलदल के निशान मिले हैं। पुलिस मान रही है कि मोइन ने बचाव का प्रयास किया होगा, लेकिन कातिलों ने उसे भागने का मौकेा नहीं दिया। गला भी बेहरमी से रेता गया है।

पकड़े गए शारिक ने बताया कि मोइन मेरी बहन से बात करता था। कई बार उसे समझाने का प्रयास किया कि वह पीछा छोड़ दे। लेकिन समझाने के बाद भी नहीं माना। एक दिन उसे बहन से बात करते हुए देख लिया था। तभी ठान लिया था कि मोइन को निपटाना है। आरोपी शारिक ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि कोई मेरी बहन की तरफ नजर उठाकर देखे यह बर्दाश्त नहीं था। परिवार की इज्जत के लिए ही मोइन की हत्या की है।

एसपी दक्षिण मानुष पारीक ने बताया कि शारिक को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया है। अन्य जो नामजद हैं इस घटना में अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें