मेहनत, ईमानदारी, निष्ठा और आचरण की शुद्धता ही व्यक्ति को श्रेष्ठ बनाती है”- बद्रीनाथ धाम के पूर्व रावल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

BAREILLY

मेहनत, ईमानदारी, निष्ठा और आचरण की शुद्धता ही व्यक्ति को श्रेष्ठ बनाती है” – बद्रीनाथ धाम के पूर्व रावल

बरेली । गुरुवार को जीआरएम स्कूल नैनीताल रोड ब्रांच में बद्रीनाथ धाम के मुख्य पुजारी पूर्व रावल का शुभ आगमन हुआ।

 

विद्यालय प्रबंधक राजेश जौली और प्रधानाचार्य रनवीर सिंह रावत ने उनका स्वागत किया। विद्यालय भ्रमण के साथ ही पूर्व रावल ने विद्यालय में कक्षा चार से आठ के विद्यार्थियों के लिए चल रही टेबल टेनिस प्रतियोगिता के फाइनल मैचों का आनंद लिया और विजेताओं को मेडल और प्रमाण पत्र वितरित किए।

 

इस दौरान उन्होंने अध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्या दान तो सभी दानों में सर्वश्रेष्ठ माना जाता है। वर्तमान के विद्यार्थियों को अब नए तरीके से पढ़ाया जाता है। ऐसे में अध्यापकों को भी नवाचार अपनाने चाहिए और अपने आचरण की शुद्धता, ईमानदारी, परिश्रम से विद्यार्थियों के समक्ष उदाहरण प्रस्तुत करने चाहिए। विद्यालय में आज बद्रीनाथ धाम के पूर्व रावल जी आगमन से हर्षोल्लास का वातावरण रहा।

 

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai