Bareilly News : 45 किलो 840 ग्राम डोडा छिलका पोस्त, एक बाइक, एक पिकअप गाड़ी और तीन मोबाइल फोन सहित तीन गिरफ्तार।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

Bareillydarpanindia.com

45 किलो 840 ग्राम डोडा छिलका पोस्त, एक बाइक, एक पिकअप गाड़ी और तीन मोबाइल फोन सहित तीन गिरफ्तार

 

बरेली। थाना आंवला प्रभारी के नेतृत्व में थाना आंवला पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर चेकिंग एवं दबिश के दौरान दो अलग अलग स्थानों से अभियुक्त जोगिन्दर पुत्र पृथ्वी राज, निवासी ग्राम ढिलवारी, थाना आंवला, श्रीपाल पुत्र नेतराम, निवासी ग्राम भूरीपुर, थाना आंवला को 25 किलो 380 ग्राम डोडा छिलका पोस्त एक प्लास्टिक के कट्टे में , एक मोटरसाइकिल बुलेट , एवं जामा तलाशी से 2 मोबाइल फोन के साथ ग्राम भूरीपुर के पास से गिरफ्तार किया गया, जिसके संबंध में थाना आंवला में मुकदमा पंजीकृत किया गया। तथा मुखबिर की सूचना पर दबिश के दौरान ग्राम ढिलवारी थाना आंवला से एक अभियुक्त वेदप्रकाश उर्फ दरोगा पुत्र रोशन लाल, निवासी ग्राम ढिलवारी, थाना आंवला, जिला बरेली, उम्र 39 वर्ष को 20 किलो 460 ग्राम डोडा छिलका पोस्त दो प्लास्टिक के कट्टों में, 10 किलो 150 ग्राम एवं 10 किलो 310 ग्राम , एक पिकअप गाड़ी एवं जामा तलाशी से 1 मोबाइल फोन ओप्पो कंपनी के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके संबंध में थाना आंवला पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। उक्त गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी।

पुलिस टीम में उ.नि. सचिन कुमार, उ.नि. कैलाशचन्द्र, हे.का.महेश चन्द्र, महेन्द्र, निशान्त कुमार, का. अजय कुमार, पुलिस टीम दूसरी में व.उ.नि. बलवीर सिंह, उ.नि. सतवीर सिंह, उ.नि. बिहारीलाल, हे.का.श्याम सिंह, हे.का. शमशेर अली, का. अंकुश कुमार, का. बृजेश कुमार मौजूद थे।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai