पैगाम इमाम हुसैन समाजिक संस्था ने राम गिरी की गिरफ्तारी की मांग की

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

BAREILLY

पैगाम इमाम हुसैन समाजिक संस्था ने राम गिरी की गिरफ्तारी की मांग की

बरेली । पैगम्बर-ए-इस्लाम हज़रत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहो अलैहि वस्सलम की शान में गुस्ताखी करने वाले पर कर्रवाही की मांग करते हुए पैगाम इमाम हुसैन समाजिक संस्था के संरक्षक सैय्यद हैदर अली के नेतृत्व में महामहिम राष्ट्रपति को को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी कार्यालय में सिटी मजिस्ट्रेट को दिया ।

सैय्यद हैदर अली ने कहा किसांप्रदायिक शक्तियां भारत के सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिशें कर रही है, अभी पिछले दिनों राम गिरी ने पैगम्बर-ए-इस्लाम हज़रत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहो अलैहि वस्सलम की शान में गुस्ताखी कर पूरे देश और दुनिया के मुसलमानों के जज्बात भड़काने का काम किया, इसलिए हम इसका शांति पूर्ण तरीके से विरोध करते हैं।

ऐसे किसी भी व्यक्ति, समूह के विरुद्ध कठोर कानून बनाया जाए जो सोशल मीडिया के माध्यम से नफरत फैलाने का काम करते हैं। ऐसे लोगों को गिरफ्तार ज़रूर किया जाए जो किसी भी धर्म के विरुद्ध खराब बाते करता हो, हो यह रहा है मुस्लिम पक्ष की गिरफ्तारी हो जाती है परंतु दूसरे किसी भी संप्रदाय के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं होती है। और अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा को कानून बनाया जाए। ज्ञापन देने बालो में असलय खा, जाकिर हुसैन ,हकीम आहिद हुसैन , डॉ. अख़्तर आफाक खान ,आसिफ़ शेख , ताहिर अली खान , इमरान अज़हरी , राशिद मंसूरी, सलीम खा , साजिद रजा आदि मोजूद रहे ।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai