Bareilly News: आईएमसी ने अनीस सकलैनी को बनाया महानगर अध्यक्ष, टीम की घोषणा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बरेली। रोटरी भवन में आयोजित कार्यक्रम में ऑल इंडिया इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल के प्रमुख मौलाना मोहम्मद तौकीर रजा खां के निर्देश पर आईएमसी राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉक्टर नफीस खान ने वार्ड 62 चक महमूद के पार्षद अनीस सकलैनी को आईएमसी का महानगर अध्यक्ष नियुक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ आईएमसी नेता नदीम खान ने की।

मनोनयन पत्र प्राप्त करते ही नव-नियुक्त महानगर अध्यक्ष अनीस सकलैनी ने अपनी महानगर इकाई की घोषणा भी कर दी। उन्होंने कहा कि वह पार्टी की नीतियों पर खरे उतरेंगे, संगठन को मजबूती देंगे और हर वर्ग को साथ लेकर चलेंगे। डॉक्टर नफीस खान ने विश्वास जताया कि अनीस सकलैनी ईमानदारी और मेहनत से संगठन को मजबूत करेंगे। वरिष्ठ नेता नदीम खान ने भी उम्मीद जताई कि वह पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएंगे।

नवगठित महानगर इकाई में महानगर अध्यक्ष अनीस सकलैनी, महासचिव शहरोज बुखारी, मोहसिन अख्तर, फराहज खान, शहर विधानसभा अध्यक्ष कामरान अहमद, कैंट विधानसभा अध्यक्ष सैयद रिहान अली , वरिष्ठ मीडिया प्रभारी मोईन सिद्दीकी ,उपाध्यक्ष अरशद उल्लाह, आरिफ खान, नदीम खान, रिजवान नियाजी, अजीम खान, शाहबाश कुरैशी, महानगर प्रवक्ता मुस्तफा नूरी , सचिव आरिफ मंसूरी, शानू खान, मोहम्मद साजिद, राशिदल खान, काशिफ खान, जियाउल, नौशाद खान, फरीद खान, वरिष्ठ कार्यकारी सदस्य में नायाब खान उर्फ नम्मा खान, महानगर उपाध्यक्ष सय्यद मुनीर मियां को बनाया।

Leave a Comment

और पढ़ें