आला हज़रत के 106वें उर्स को लेकर आरएसी ने जिला अधिकारी से रखी ज़रूरी मांगे

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

BAREILLY

आला हज़रत के 106वें उर्स को लेकर आरएसी ने जिला अधिकारी से रखी ज़रूरी मांगे

आला हज़रत के 106वें उर्स को लेकर इंडिया रज़ा एक्शन कमेटी (आरएसी) ने जिला अधिकारी को प्रार्थन पत्र देकर जरूरी मांगी रखी । अगस्त की 29, 30 और 31 तारीख़ को मरकज़े अहले सुन्नत बरेली शरीफ़ 106वें उर्स-ए-रज़वी मनाया जाएगा।

इस मुबारक मौक़े पर देश-विदेश से भारी तादाद में ज़ायरीन बरेली शरीफ़ पहुँचेंगे, लिहाज़ा उनकी संख्या को ध्यान में रखते हुए सभी प्रकार की सुविधाएँ दुरुस्त रखने और बढ़ाने की व्यवस्था की जाए। इस संबंध में ऑल इंडिया रज़ा एक्शन कमेटी (आरएसी) आपके समक्ष निम्नलिखित माँगें रखती है। ज़िले के मुखिया के रूप में आपसे आग्रह है कि प्रशासन, पुलिस, नगर निगम, बिजली-पानी, स्वास्थ सेवाओं सहित सभी संबंधित विभागों के माध्यम से निम्नलिखित माँगों को उर्स से पहले ही पूरा कराने का कष्ट करें –

बारिश का मौसम जारी है मगर बड़े नाले और यहाँ तक कि उर्स स्थलों के आसपास की छोटी नालियाँ भी चोक पड़ी हैं। इससे जलभराव हो रहा है। अगर उर्स से पहले एक बार नाले-नालियों की सफ़ाई दोबारा न कराई गई तो बारिश की स्थिति में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए नाले-नालियों की सफ़ाई के लिए नगर निगम के ज़िम्मेदार अधिकारियों को निर्देश जारी करें।

सड़कों पर बने गड्ढों को समय रहते भरवाया जाए ताकि बारिश की स्थिति में जलभराव न हो और किसी प्रकार का छोटा-बड़ा हादसा न होने पाए।

इन दिनों बरेली में स्मार्ट सिटी का काम चल रहा है और उसके कारण जगह-जगह सड़कें और चौराहे खुदे पड़े हैं इसलिए ऐसी सभी जगहों पर सुरक्षा के विशेष इंतज़ाम किए जाएं। जहां-जहां पुलों का निर्माण हो रहा है, वहां लोहे के भारी गार्डर, एंगल और अन्य भारी वस्तुओं के प्रबंधन की उचित व्यवस्था कराई जाए ताकि सभी लोग सुरक्षित रहें। गार्डर काटने और वेल्डिंग के काम पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।

दरगाह तथा उर्स स्थलों पर पेयजल की व्यवस्था की जाए। इसके अतिरिक्त शहरवासियों के घरों में भी बड़ी संख्या में ज़ायरीन ठहरते हैं। इस कारण पानी की खपत आम दिनों के मुक़ाबले ज्यादा हो जाती है। इसके मद्देनज़र पानी सप्लाई भी उचित व्यवस्था रखी जाए।

इस्लामिया मैदान और जामियातुर्रज़ा स्थित उर्स स्थलों के पास उपयुक्त संख्या में अस्थायी शौचालय बनवाए जाएं तथा उनकी नियमित सफ़ाई की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए।
उर्स स्थलों पर लगाए गए हैंडपंप अक्सर दूसरे दिन ही ख़राब हो जाते हैं। लिहाज़ा, एक टीम बनाई जाए जो तीनों दिन हैंडपंपों की मरम्मत के लिए तत्पर रहे।

उर्स स्थलों और दरगाह के आसपास ज्यादा भीड़ के कारण रोज़मर्रा से ज्यादा कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था कराई जाए।
बिजली की जर्जर लाइनें बारिश के दिनों में बार-बार टूट रही हैं। इससे बिजली सप्लाई भी प्रभावित हो रही है।

कई सबस्टेशनों पर बड़े ट्रांसफॉर्मरों की हालत जर्जर है। उर्स के तीनों दिन बिजली व्यवस्था दुरुस्त रहे, इसके लिए पहले से ही तैयारियाँ ज़रूरी हैं। जिन क्षेत्रों में बिजली के तार जर्जर हैं या ट्रांसफॉर्मर आदि में बार-बार दिक्कतें आ रही हैं, वहाँ ये शिकायतें तुरंत दूर कराई जाएं ताकि उर्स के दौरान समस्या पैदा न हो।

बरेली को आसपास के जिलों से जोड़ने वाली सड़कों को दुरुस्त रखा जाए ताकि ज़ायरीन को किसी तरह की परेशानी न हो।
ज़ायरीन की संख्या के मद्देनज़र ज़िला अस्पताल में विशेष प्रबंध किए जाएं ताकि चिकित्सा सेवाएं प्रभावित न हों। ऐसे प्रबंध किए जाएं कि पहले से आने वाले मरीजो को भी सुविधा मिल सके और ज़ायरीन की भी ज़रूरी चिकित्सीय देखभाल हो सके।

ज़िला अस्पताल के अलावा मेडिकल कॉलेजों और शहर के अंदर बड़े अस्पतालों में उर्स के तीनों दिन अतिरिक्त बेड तथा स्वास्थ्यकर्मियों की विशेष टीम को सतर्क रहने के निर्देश दिए जाएं। इन सभी सुविधाओं को सुनिश्चित कर समाचारपत्रों, सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जाए।

जामियातुर्रज़ा मथुरापुर में भी उर्स-ए-आला हज़रत मनाया जाता है, जिसमें भारी संख्या में ज़ायरीन शामिल होते हैं। वहाँ भी बिजली, पानी, साफ़-सफ़ाई, मेडिकल कैम्प, सुरक्षा आदि की व्यवस्था की जाए।
खानवादा-ए-आला हज़रत के बुजुर्ग हुजूर अमीन-ए-शरीअत का उर्स भी इन्ही तारीख़ों में कांकर टोला स्थित ख़ानकाहे अमीन-ए-शरीअत में मनाया जाता है जिसमे बड़ी तादाद में जायरीन शिरकत करते हैं ख़ानकाहे अमीन-ए-शरीअत के पास रोड व ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखी जाए तथा बिजली, पानी, साफ-सफाई के साथ सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतेजाम करवाए जाएं।

अभी हाल ही में त्योहारों पर बसों की कमी से आम जनता की परेशानी सामने आ चुकी है। इस ग़लती से सीख लेने की ज़रूरत है। उर्स में आने वाले ज़ायरीन की बड़ी संख्या के मद्देनज़र अलग-अलग स्थानों के लिए विशेष बसों की व्यवस्था की जाए। इससे ज़ायरीन को ही नहीं, परिवहन निगम को भी बड़ा आर्थिक लाभ होगा।

जंक्शन से सुभाषनगर थाने के सामने से जो रोड चौपुला होते हुए उर्स स्थल इस्लामिया की तरफ़ आ रहा है, वहाँ रात के समय लाइट न होने से दुर्घटना और आपराधिक घटनाओं का अंदेशा रहता है। इस क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट की विशेष व्यवस्था की जाए।

ज़ायरीन की भारी तादाद को देखते हुए ट्रैफिक डायवर्जन का प्लान जनता के बीच प्रचारित किया जाए ताकि उर्स के दिनों में स्थानीय जनता और ज़ायरीन को परेशानी न हो।

इन सभी व्यवस्थाओं में ऑल इंडिया रज़ा एक्शन कमेटी (आरएसी) हर प्रकार के सहयोग का आश्वासन देती है। जहां कहीं भी हमारे सहयोग की आवश्यकता हो, कृपया हमें ज़रूर बताएं ताकि सभी लोग मिलजुलकर ज़िम्मेदारी निभा सकें।

इस मौके पर हाफिज इमरान रज़ा अब्दुल लतीफ कुरैशी रजब अली साजु राजू बाबा ताज खान सईद सिब्तैनी मोहम्मद जुनैद मुजफ्फर अली रेहान यार खान सय्यद रिजवान यसीन गद्दी अमीक रज़ा उवैस रज़ा सय्यद मुशर्रफ हुसैन मौलाना सय्यद सफदर रज़ा मौलाना लियाकत रज़ा मौलाना तालिब रज़ा हाफिज आरिफ हाफिज आलम बरकाती मौलाना सलमान तहसीनी गुल हसन आरिफ रज़ा इशाकत अल्वी समीर रज़ा सलमान रज़ा मोहम्मद अहमद मोहम्मद चांद काशिफ रज़ा फरदीन रज़ा अनवर हुसैन इश्तियाक हुसैन नसीम रज़ा रिजवान रज़ा आरिफ रज़ा मोहम्मद उमर यूसुफ गद्दी मोहम्मद शानू अफ़ज़ल रज़ा इश्तियाक रज़ा इशरत रज़ा फुरकान रज़ा इस्लाम डायरेक्टर इरशाद रज़ा अब्दुल मोईद रज़ा सलमान खान मोहसिन अल्वी मोहम्मद ताहिर रियासत हुसैन रेहान अल्वी मोहम्मद सुब्हान डॉक्टर कामरान अल्वी मोहम्मद रज़ा अब्दुल करीम अल्वी जुबैद अली शारून अली नदीम रज़ा अनस अल्वी डॉक्टर मुस्तफा अल्वी अरशद रज़ा कादरी समर रज़ा संजू अली उर्फ अशरफ हिक्मत अली इश्तियाक रज़ा नाजिर रज़ा इमरान रज़ा इकबाल रज़ा मुनासिब रज़ा फईम रज़ा चांद रज़ा कौसर रज़ा फहमीश रजा फ़राज़ रज़ा अशफाक गाज़ी गुलाम गौस मोहम्मद फरदीन वसीम रज़ा मुशब रज़ा तहसीन रज़ा रेहान रज़ा सहित बड़ी तादाद में उल्मा आर ए सी के पदाधिकारी वा कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai