बरेली में कुमार तनय वैश्य महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की हुई मीटिंग

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

BAREILLY

बरेली में कुमार तनय वैश्य महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की हुई मीटिंग

बरेली के होटल आमाया में आयोजित बैठक में आज कुमार तनय समाज के राष्ट्रीय पदाधिकारी एवं विभिन्न जनपदों से आये हुए अध्यक्ष और महामंत्री समेत महिला सभा की पदाधिकारी भी सम्मिलित हुई
आज जिसकी जितनी संख्या भारी उतनी उसकी भागेदारी का चलन आ गया।राजनीति में जातिगत आधार पर निर्णय हो रहे है। क्योंकि वैश्य समाज व्यापार में व्यस्त है , अपने अधिकारों के प्रति उदासीन है ,इसलिए उसके हिस्से के अधिकार भी अन्य बर्गो को दे दिए जा रहे है। हमारी संख्या विधान सभाओं ,लोकसभा में कम हो रही है ,इसीलिए वैश्य समाज जो अधिकतर ब्यापार करता है पर अधिकारियों का दवाब ज्यादा है। चुनाव के दौरान भी सर्वे छापो की कार्यवाही हुई।

सरकार ने परवाह नही की जबकि सरकार चुनावों के दौरान किसी अन्य बर्ग को छू नही सकती।
वैश्य समाज को एकत्र होकर इस पर मंथन करना होगा। यह विचार कुमार तनय महासभा के राष्ट्रीय संरक्षक श्रीष गुप्ता ने महासभा की होटल अमाया में आयोजित मीटिंग में व्यक्त किये।

महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने 5 नवंबर को मुरादाबाद में महासभा की एक बड़ी बैठक आयोजित कर इस पर व्यापक चर्चा करने की घोषणा की। उन्होंने सरकार से व्यापारी,उद्योग समाज के 2 एम एल सी भी नामित करने की मांग की।सभा मे 5 नवम्बर की महासभा की बैठक के कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया ।
मीटिंग में महामंत्री जिवेंद्र प्रकाश ने सारे दायित्वों की घोषणा की।

मुख्य संयोजक पराग गुप्ता को संयोजक , राजीव गुप्ता एवं अमर वैश्य को सहसंयोजक नियुक्त किया। इस अवसर पर एक पत्रिका भी निकालने का निर्णय लिया गया। स्वजातिय समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित भी किया जाएगा।

कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी, कपिल देव अग्रवाल समेत देश और प्रदेश के विभिन्न सजातीय मंत्री शिरकत करेंगे
मीटिंग में राजेश गुप्ता, अमित गुप्ता,अरुण वैश्य, आशिमा गुप्ता, सुनीत गुप्ता, चंद्रप्रभा गुप्ता,प्रज्ञा वैश्य, सुरेश गुप्ता,सुनील वैश्य,राकेश गुप्ता,डॉ आशीष गुप्ता, अनमोल गुप्ता, निखिल गुप्ता, राजहंस गुप्ता ,पराग गुप्ता, राजहंस , राजी वैश्य , रेखा वैश्य, सोनिका गुप्ता आदि ने भाग लिया।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai