Bareilly News: डीजे वाले बाशिंदे कम नसीब- मौलाना अब्दुल्लाह रज़ा कादरी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बरेली। नबीरा ए आला हज़रत मौलाना अब्दुल्लाह रज़ा कादरी अध्यक्ष आला हज़रत वेलफेयर ट्रस्ट व युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष ऑल इंडिया रज़ा एक्शन कमेटी ने बयान जारी करते हुए नाराज़गी भरे अंदाज़ में कहा जो बीते दिनों 4,5 सितंबर को 1500 साला जश्न ए ईद मिलादुन्नबी के नूरानी जुलूस में जो लोग मना करने के बावजूद डीजे लाए बेशक वो लोग कम नसीब हैं।

ये वो दिन हैं जब पैगंबर साहब दुनिया में फेली बुराई को ख़त्म करने आए और नेकी का हुक्म दिया और बुराई से रोका और ये नादान आज भी बुराई में लीपे पुते नज़र आए। ये दिन हमारे पास सुनहरा मौक़ा होता हैं उनको राज़ी करने का लेकिन कुछ कम अक़्ल लोगों ने उनको राज़ी न करके उनको नाराज़ करने का काम किया है।

मौलाना ने सख़्त अल्फ़ाज़ो में कहा इन बाशिंदों ने इस्लाम मज़हब को बदनाम करने का काम किया है। इसकी सज़ा बहुत सख़्त होगी। इल्म से दूरी असल वजह हैं घर में दीनी महोल पैदा करने की ज़रूरत है। आज यही वजह है जो हर बस्ती बस्ती नगर नगर करिया करिया रुसवाई नज़र आ रही है। मौलाना अब्दुल्लाह रज़ा कादरी ने फिलिस्तीन का ज़िक्र छेड़ते हुए कहा जब उस जागती हुई क़ौम का ये हाल है तो सोचा यहाँ की ग़ाफ़िल क़ौम का हाल क्या होगा। बच्चे हवा में उड़ रहे। बूढ़े भाई बहन शदीद ज़ख़्मी हैं। नन्ने से बच्चों के सिर पर माँ बाप का साया नहीं तो कोई चलने फिरने से माज़ूर है।

मियां ने कहा गाजा के लोगों का ईमान बहुत मज़बूत है। वो अपने खुदा के घर की हिफ़ाज़त और पैग़म्बर साहब को राज़ी करने के लिए दिनों रात शहीद हो रहे हैं। उनके सिर पे ना छत हैं खाने पीने को कुछ राशन हासिल लेकिन हाल ये हैं शरीअत के दायरे में त्योहार और ज़िंदगी गुज़ारते नज़र आ रहे हैं।

मिया ने जब बिहारीपुर और सैलानी पर कैम्प में अपनी टीम के साथ अंजुमन की दस्तार की तो एक अंजुमन ऐसा भी जिसमें २०० लोग थे लेकिन डीजे बैन करने के बाद सिर्फ़ चौदह लोग रह गए। इस मौके पर मौलाना ने सदर को मुबारकबाद देते हुए कहा बहुत अच्छी पहल है। हमे क्वांटिटी की ज़रूरत नहीं है। क्वालिटी की ज़रूरत है।

आख़िर में मियां ने नसीहत करते हुए कहा
न समझोगे तो मिट जाओगे ऐ हिंदी मुसलमानों
तुम्हारी दास्ताँ तक भी न होगी दास्तानों में

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool