बरेली। तीन रोजा उर्स हुजूर फातहे अजमेर रविवार को परचम कुशाई से सज्जादानशीन सय्यद जिल्ले महमूद जाफरी ने आगाज किया । परतापुर चौधरी मदार चौक पर स्थित दरगाह सय्यद मरगूब आलम जाफरी रo अo का तीन रोजा उर्स मनाया जा रहा है । जिसका आगाज रविवार को किया गया। दरगाह प्रबंधक डां इंखाब आलम ने बताया कि हर साल कि तरह इस साल भी उर्स बड़ी शानो शौकत से मनाया जाएगा। रविवार कि शाम को मुशाएरे का इंकाद किया जाएगा। सोमवार कि सुबह कुरान खुयानी होगी शाम को काॅफ्रेंस होगी जिसमे मशरुफ ओ मारूफ शायर तशरीफ ला रहे है। मंगलवार को दोपहर 3: 17 बजे कुल शरीफ की रस्म अदा की जाएगी।
