Bareilly News: बाढ़ में बहे पूर्व फौजी का करीब 36 घंटे बाद घटनास्थल से 200 मीटर दूरी पर मिला शव

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बरेली। मीरगंज क्षेत्र के गांव गोरा पुलिया के पास रविवार रात एक बड़ा हादसा हो गया था जिसमें रिटायर फौजी प्रेमपाल सिंह निवासी गुलड़िया वर्तमान में रामनगर स्थित स्टेट बैंक में गार्ड अपने मामा उमराय के घर पहुंचा। खुर्द मीरगंज जन्मदिन में आए हुए थे। पार्टी से वापस जाते समय उनकी बाइक अनियंत्रित होकर नदी के पास गिर गई। जिसमें रिटायर फौजी नदी में जा गिरे करीब 36 घंटे बाद शव को बरामद कर लिया,नदी में डूबने के चलते शव काफी फूल गया था जैसे ही शव मिलने की सूचना परिजनों को हुई तो मौके पर कोहराम मच गया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के अनुसार रविवार कि रात लगभग 12 बजे प्रेमपाल सिंह बाइक से घर के लिए निकले थे कि अचानक गोरा पुलिया के पास सड़क कट जाने से उनकी मोटरसाइकिल फिसलकर नीचे जा गिरी। सोमवार की सुबह ग्रामीणों को घटनास्थल पर उनकी मोटरसाइकिल, चप्पल और मोबाइल तो मिले, लेकिन प्रेमपाल सिंह का पता नहीं चल सका सोमवार को एनडीआरएफ की टीम ने पूरे दिन रिटायर फौजी की नदी में तलाश की पर उसका पता नहीं चल सका।

मंगलवार को घटनास्थल से लगभग तीनों मीटर दूर प्रेमपाल का शव झाड़ियों के बीच पानी में उतराता मिला पानी में डूबने के चलते शव काफी फूल गया था जैसे ही प्रेमपाल की मौत की सूचना परिजनों को मिली तो मौके पर कोहराम मच गया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष मीरगंज प्रयागराज सिंह ने बताया कि रिटायर फौजी प्रेमपाल का शव मंगलवार को बरामद कर लिया है शव घटनास्थल से लगभग दो सौ मीटर दूरी पर मिला है शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai