बरेली। थाना कैन्ट क्षेत्र में हुई हत्या की गुत्थी पुलिस ने महज छह घंटे में सुलझा ली। सोमवार शाम को हुए इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने आरोपी सारोज पुत्र जहीर निवासी वार्ड नं. 11, ठिरिया निजावत खां को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त फावड़ा भी बरामद कर लिया है।
ग्राम उड़ला जागीर निवासी मो. नदीम अपने पिता अब्दुल हमीद (टैम्पू चालक) के साथ ठिरिया निजावत खां स्थित जावेद की रेता बजरी टाल पर मौजूद थे। इसी दौरान सारोज वहां पहुंचा और उसने फावड़े से हमीद के सीने पर प्राणघातक वार कर दिया। अब्दुल हमीद की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी बन्ने खां स्कूल ठिरिया निजावत खां के पास मौजूद है। इस पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर सारोज को दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसने अब्दुल हमीद से शराब पीने के लिए रुपये मांगे थे, लेकिन मना करने पर उसने गाड़ी से फावड़ा उठाकर वार कर दिया था। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त फावड़ा बरामद किया। गिरफ्तारी में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार, उपनिरीक्षक नरेश कुमार, हेड कांस्टेबल शकील अहमद, कांस्टेबल रियाज अली और कांस्टेबल तालिब शामिल रहे।
