Bareilly News: उर्से मदारी में सपाइयों ने की शिरकत, दरगाह फ़ातेह अजमेर पहुंचकर की चादर पोशी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बरेली। समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी पार्टी नेताओं के एक प्रतिनिधि मंडल के साथ आज “सिलसिला आलिया मदारिया” केसज़्ज़ादानंशीन हज़रत सय्यद मरगूब आलम ज़ाफरी के सालाना उर्से मुबारक़ के मौके पर इज़्ज़तनगर के परतापुर चौधरी स्थित दरगाह शरीफ पहुँचे तथा वहाँ समाजवादी पार्टी की तरफ़ से चादर पेश की और मुल्क की तरक्की और अमन की दुआएं मांगी।

इस दौरान सपा नेताओं के साथ दरगाह फ़ातेह अजमेर के प्रबंधक डॉ. सय्यद इंतखाब आलम ज़ाफरी प्रमुख रूप से मौजूद रहे सपा नेताओं ने उर्स की मुबारक़बाद दीं। इस दौरान दरगाह पर अक़ीदत के साथ चादर पेश करते हुए सपाइयों ने मुल्क में अमन और तरक्की के लिए दुआएं कीं।

चादर पोशी कार्यक्रम हेतु सपाई आज सुबह 11 बजे महानगर उपाध्यक्ष मो. खालिद खाँ के परतापुर स्थित निवास पर जमा हुए थे। इस अवसर पर चादरपोशी कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी के साथ अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष इंजीनियर अनीस अहमद खां, प्रदेश प्रवक्ता मुहम्मद साजिद, ज़िला महासचिव संजीव यादव, महानगर उपाध्यक्ष मों. खालिद खाँ व राजेश मौर्या शहर विधानसभा अध्यक्ष हसीब खान, पूर्व पार्षद आशिक हुसैन , महानगर सचिव हरिओम प्रजापति, नाजिम कुरैशी, रेहान अंसारी, रिज़वान खान, हाजी शकील, मुशाहिद खान, यामीन खान, पप्पू खान आदि नेतागण मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें