बरेली। दरगाह शाहदाना वली कमेटी ने आगामी उर्स को लेकर सोमवार को जिला अधिकारी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। दरगाह के मुतवल्ली अब्दुल वाजिद खा नूरी ने बताया कि सरकार का उर्स 24 सितंबर से शुरू होकर 30 सितंबर तक आयोजित होगा। इस दौरान देशभर से बड़ी संख्या में जायरीन दरगाह पर हाजिरी देने पहुंचते हैं।
कमेटी ने जिला अधिकारी से मांग की कि जायरीन की सुरक्षा और सुविधा के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए जाएं। साथ ही नगर निगम की ओर से सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने, बिजली और पानी की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग भी रखी गई। कमेटी का कहना है कि उर्स के दिनों में दरगाह परिसर और आसपास के इलाकों में भारी भीड़ उमड़ती है, ऐसे में प्रशासनिक और व्यवस्थागत तैयारी बेहद जरूरी है।
मीडिया प्रभारी वसी अहमद वारसी ने बताया कि जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया है कि उर्स शुरू होने से पहले सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जायरीन को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए पुलिस, स्वास्थ्य और नगर निगम की टीमें पूरी मुस्तैदी से काम करेंगी।
ज्ञापन देने वालों में युसूफ इब्राहिम, मिर्ज़ा शाहाब बेग, शीरोज सैफ कुरैशी, सलीम रज़ा, पूर्व पार्षद उस्मान रजा, गुल्लान खान, मिर्ज़ा मुकर्रम बेग, सलीम रज़ा कादरी, वसी अहमद, सलमान शम्सी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। दरगाह कमेटी का कहना है कि शाहदाना वली का उर्स बरेली की गंगा-जमुनी तहजीब और भाईचारे की मिसाल है। हर साल यहां दूर-दराज से हजारों जायरीन पहुंचते हैं। यही वजह है कि इस बार भी उर्स को लेकर शहरवासियों और प्रशासन दोनों में तैयारियां तेज हो गई हैं।
