Bareilly News: ड्रोन कैमरों के उपयोग पर लगे प्रतिबंध को हटाने की मांग

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बरेली। फोटोग्राफर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की ज़िला इकाई ने विवाह और सामाजिक आयोजनों में ड्रोन कैमरों के उपयोग पर लगे प्रतिबंध को हटाने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी कार्यालय में सिटी मजिस्ट्रेट को दिया । एसोसिएशन अध्यक्ष अरविंद कुमार का कहना है कि आधुनिक फोटोग्राफी में ड्रोन कैमरा एक अहम हिस्सा बन चुका है। हाल ही में लगाए गए प्रतिबंध से हजारों फोटोग्राफरों की आजीविका प्रभावित हुई है और ग्राहकों की अपेक्षाएं भी पूरी नहीं हो पा रही हैं।

फोटोग्राफरों का कहना है कि विवाह समारोह, मैरिज हॉल और निजी आयोजनों में पंजीकृत फोटोग्राफरों को निर्धारित नियमों और सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए ड्रोन उपयोग की अनुमति दी जानी चाहिए। साथ ही, सरकार को स्पष्ट दिशा-निर्देश और अनुमति प्रक्रिया तय करनी चाहिए, ताकि किसी तरह की दिक़्क़त न हो।

एसोसिएशन ने मांग की है कि सरकार इस प्रतिबंध से प्रभावित फोटोग्राफरों को राहत प्रदान करे। उनका कहना है कि पहल से हजारों परिवारों को आजीविका संकट से छुटकारा मिलेगा और आधुनिक फोटोग्राफी सेवाएं बिना बाधा के जारी रह सकेंगी। मांग करने बालों में धर्मेंद्र ठाकुर , सुमित, राहुल, नरोत्तम मौर्य, अभय कुमार , सजीव , मोहित बाबू , ताहिर, इंद्र पाल मौर्य, मोहम्मद आमिर, बॉबी, हरिओम, मोहित मौर्य, प्रमोद कुमार, दिनेश उर्फ दिन्नू, गुड्डू मौर्य, अतुल शर्मा आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai