Bareilly News: राष्ट्रीय प्रतीक अशोक स्तंभ के अपमान पर शिवसेना (शिंदे गुट) ने की कठोर कार्रवाई की मांग

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बरेली। शिवसेना (एकनाथ शिंदे) की पश्चिमी उत्तर प्रदेश इकाई ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर स्थित हजरतबल दरगाह परिसर में स्थापित भारत के राष्ट्रीय प्रतीक अशोक स्तंभ को असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़े जाने की घटना को राष्ट्र का अपमान बताया है। संगठन ने इस पर कठोरतम कार्रवाई की मांग करते हुए महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसीएम द्वितीय विजय कुमार सिंह को दिया ।

जिला प्रमुख दीपक पाठक ने कहा कि यह कृत्य राष्ट्रीय प्रतीक अधिनियम, 1971 और भारतीय दंड संहिता की प्रासंगिक धाराओं का स्पष्ट उल्लंघन है, जिस पर फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से दोषियों को कठोरतम दंड दिया जाना चाहिए। नेशनल कॉन्फ्रेंस के कुछ नेताओं पर इस प्रकरण को राजनीतिक रंग देने और भड़काऊ बयान देने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की मांग की।

शिवसेना (शिंदे गुट) ने केंद्र और जम्मू-कश्मीर प्रशासन से राष्ट्रीय प्रतीकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने और पूरे देश में राष्ट्रीय प्रतीकों के अपमान को देशद्रोह की श्रेणी में लाकर कठोर दंडात्मक प्रावधान लागू करने की मांग उठाई। कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें इस मामले पर स्पष्ट संदेश दें कि भारत के राष्ट्रीय प्रतीक पर कोई भी अपमानजनक कृत्य कभी सहन नहीं किया जाएगा। इस मौके पर राकेश यादव, विनोद मिश्रा, विश्वप्रताप सिंह, सन्तोष सिंह, नवीन सक्सेना, शशांक पाठक, मनोज पाण्डेय, राजीव पाण्डेय , अंकुश रस्तोगी , अर्चित मिश्रा, समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें