Bareilly News: एशियन शूज की भव्य प्रदर्शनी, 150 नए डिज़ाइन लॉन्च

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बरेली। निर्मल रिसोर्ट में एशियन शूज की महा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें बरेली सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के तमाम जिलों से खुदरा व्यापारी बड़ी संख्या में शामिल हुए। इस अवसर पर सीतापुर, लखीमपुर, शाहजहांपुर, हल्द्वानी, पिथौरागढ़, कासगंज, बदायूं और एटा से भी प्रमुख डीलर पहुंचे।

कंपनी के जोनल डिस्ट्रीब्यूटर अजीम मीरान रियासत और रमीज़ रफ़त ने बताया कि एशियन शूज के केवल जेंट्स कैटेगरी में ही 500 से अधिक डिज़ाइन उपलब्ध हैं। इनमें से करीब 150 नए डिज़ाइन बरेली में लॉन्च किए गए हैं। फुट केयर नाम से संचालित इस फर्म को पूर्व भारतीय कप्तान और ब्रांड एंबेसडर महेंद्र सिंह धोनी भी सम्मानित कर चुके हैं। गौरतलब है कि पिछले दो वर्षों से एशियन शूज के ब्रांड एंबेसडर धोनी ही हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool