बरेली। आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी रामपुर से सांसद मोहिबुल्ला नदवी और अखिलेश यादव पर हमलावर हैं। मौलाना ने प्रेस को जारी किए गए एक ताजा बयान में कहा कि सपा सांसद डिम्पल यादव ने मस्जिद की तौहीन की है, डिम्पल यादव एक राजनीतिक हिंदू महिला हैं। उनको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वो इस्लाम की सबसे पवित्र जगह मस्जिद में जा रही हैं। उन्होंने अपने पहनावे के जरिए और तौर तरीकों के जरिए मस्जिद की तौहीन की है, वो पूरी मुस्लिम कौम से माफी मांगे, उनके इस कार्य से मुसलमान सख्त नाराज हैं।
