BAREILLY
दलितों-पिछड़ों-अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में भीम आर्मी ने किया प्रदर्शन
बरेली । बरेली में दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यक वर्गों पर लगातार हो रहे उत्पीड़न और पुलिस प्रशासन की लापरवाही के विरोध में भीम आर्मी भारत एकता मिशन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आज एसएसपी कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदेश महासचिव विकास बाबू एडवोकेट के नेतृत्व में पीड़ित परिवारों ने पुलिस की भूमिका पर गंभीर आरोप लगाए और न्याय की गुहार लगाई।
विकास बाबू एडवोकेट ने कहा कि बरेली में दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों पर अत्याचार की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। इन मामलों में थानों पर एफआईआर तक दर्ज नहीं की जाती, उल्टा पीड़ितों को भगा दिया जाता है। अपराधियों से मिलीभगत कर पुलिस जानबूझकर मामले दबा रही है। यह अन्याय अब और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
प्रदर्शन के दौरान भीम आर्मी ने कुछ प्रमुख मामलों को ज्ञापन में शामिल किया। थाना बारादरी के ग्राम डोहरा गोटिया निवासी 13 वर्षीय दलित नाबालिग बालक अर्जुन दयाल पुत्र रामेश्वर दयाल को गांव के दबंग द्वारा पिछले 40 दिनों से लापता कर दिया गया है, जिसकी रिपोर्ट 137(2) भा.दं.सं. के तहत दर्ज है लेकिन अब तक बालक बरामद नहीं हुआ है।
थाना सीबीगंज, ग्राम जोहरपुर में बुजुर्ग हरनाम लाल को दबंगों द्वारा बुरी तरह पीटा गया जिससे उनके सिर में गंभीर चोटें आईं। 23 जुलाई को भीम आर्मी द्वारा एसएसपी से शिकायत के बावजूद अब तक हल्की धाराओं में केस दर्ज कर खानापूरी की गई है।
थाना नवाबगंज, ग्राम थिरिया सैंदूर छात्रा आफरीन अंसारी पर झूठा आरोप लगाकर उसे मानसिक प्रताड़ना देकर आत्महत्या के लिए मजबूर किया गया, लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। सिर्फ एफ आई आर दर्ज करके खानापूर्ति की गई परंतु सांसद के रिश्तेदार होने के कारण पुलिस अपराधी ग्राम सचिव भगवत शरण और उसके साथियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है।
थाना सुभाषनगर क्षेत्र में एक दलित नाबालिग बच्ची का अपरहण कर आरोपी फरार है, लेकिन अभी तक पुलिस द्वारा बरामदगी नहीं की है।
लोक निर्माण विभाग राकेश कुमार नामक दलित सहायक अभियंता को जातिगत अपशब्द कहे गए और जान से मारने की धमकी दी गई। परन्तु न तो विभागीय कार्रवाई हुई और न तो एफआईआर दर्ज हुई है। भीम आर्मी ने एफआईआर और सस्पेंशन की मांग की।
भीम आर्मी ने प्रशासन से मांग की है कि सभी मामलों की जांच तत्काल प्रभाव से निष्पक्षता के साथ हो।
पीड़ित परिवारों को सुरक्षा दी जाए सभी अभियुक्तों की जल्द गिरफ्तारी हो।
दोषी पुलिसकर्मियों पर निलंबन की कार्रवाई हो।
यदि 7 दिन में कार्रवाई नहीं होती तो भीम आर्मी डीआईजी के कार्यालय पर बड़ा आंदोलन करेगी।
इस विरोध प्रदर्शन में प्रमुख रूप से उपस्थित जिला अध्यक्ष सुशील कुमार गौतम, महासचिव डॉ रूपकिशोर प्रजापति, सिद्धांत गौतम, महानगर अध्यक्ष शिवम् भारती, मंडल संयोजक अमर सिंह एडवोकेट, लीगल सेल संयोजक नेत्रपाल सिंह एडवोकेट, पूर्व जिला संयोजक आकाश सागर, उपाध्यक्ष सैम मैसी, मंडल संगठन सचिव छोटेलाल माथुर, युवा मोर्चा अध्यक्ष सुरेन्द्र सागर, मनोज वाल्मीकि, शीशपाल सागर, चंदन सागर, यशपाल, बबलू सागर, प्रेम बौद्ध, सुनीता वाल्मीकि, सोनम आजाद, मो. हसन, छात्र संघ अध्यक्ष जितेंद्र सागर, मंजू देवी, नगर अध्यक्ष आकाश सागर, नवाबगंज प्रभारी जान मोहम्मद, तहसील अध्यक्ष सुरजीत गौतम, रवि सागर, विशन प्रताप, शाकिब मेवाती समेत सैकड़ों कार्यकर्ता व पीड़ित परिवार मौजूद रहे।
