स्व राजीव गांधी के विज़न के प्रति प्रतिबद्ध है:-मिर्ज़ा अशफ़ाक़ सकलैनी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 BAREILLY

स्व राजीव गांधी के विज़न के प्रति प्रतिबद्ध है:-मिर्ज़ा अशफ़ाक़ सकलैनी

बरेली । ज़िला कांग्रेस कमेटी बरेली के ज़िला कार्यालय खुशबू इन्कलेव पर भारत रत्न स्व राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर ज़िला कार्यालय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया,
इस मौके पर गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्ज़ा अशफ़ाक़ सकलैनी ने कहा कि हमारे देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व राजीव गांधी सूचना एवं प्रद्योगिकी के जनक और कम्प्यूटर क्रान्ति लाने वाले देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री थे।स्व राजीव गांधी को हमेशा राष्ट्रहित के कार्यो आगे बढ़ाते हुए उनको गतिशीलता के लिए याद किया जाएगा।उन्होंने गरीबी उन्मूलन और सामाजिक समरसता, विज्ञान और सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन, समाज के कमज़ोर वर्गों के उत्थान के लिए,पंचायती राज संस्थाओं को मजबूत किया और बढ़ावा दिया, राष्ट्र निर्माण के लिए युवाओं और महिलाओं को केंद्रीय भूमिका में लाने के लिए अथक प्रयास किये,और वोट देने की उम्र की सीमा को घटाकर युवाओ को सरकार चुनने में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कार्य किया,ये दिन हमें राजीव के प्रिय आदर्शो के प्रति खुद को फिर से समर्पित करने का अवसर प्रदान करता है।
गोष्ठी में मुख्य रूप से ज़िला उपाध्यक्ष दिनेश दद्दा एड,ज़िला उपाध्यक्ष जुनैद हसन एडवोकेट,ज़िला उपाध्यक्ष सुरेशचंद बाल्मीकि,ज़िला कोषाध्यक्ष कमरुद्दीन सैफी, ज़िला सचिव सुधीर रस्तोगी,ज़िला सचिव फरियाद मेवाती, ज़िला सचिव मैदान शाह,ज़िला सचिव इब्राहिम अल्वी,वरिष्ठ कांग्रेसी आर सी कन्नौजिया,हाजी सुल्तान खां,हारून अल्वी,अरबाज मेवाती,अरिव शेख,इस्तेखार अल्वी,आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool