जिला लोकपाल मनरेगा ने सोशल ऑडिट में लगी टीमों का किया निरीक्षण

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

BAREILLY

जिला लोकपाल मनरेगा ने सोशल ऑडिट में लगी टीमों का किया निरीक्षण

बरेली । जिला लोकपाल मनरेगा शिशुपाल मौर्य विकास खंड बहेड़ी पहुँचे ,मनरेगा एक्ट 2005 धारा 17 के अंतर्गत विकास खंड में चल रहे ,सामाजिक अकेछण, सोशल ऑडिट में लगी टीमो का निरीक्षण किया ,ग्राम पंचायत सियाठेरी, ग्राम पंचायत ट्यूली में सोशल ऑडिट टीमें अपना कार्य करती हुई मिली ग्रामवासी , मनरेगाकर्मी, स्वंय सहायता समूह आदि ग्राम स्तरीय जनसुनवाई में शामिल हुई ,मनरेगाकर्मियों से संवाद किया कोई लिखित शिकायत नही मिली,दोनों ग्राम पंचायतों में कोई अनिमितता सामने नही आई ,उपस्थित जनसमूह को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के विषय मे बताया ,ग्राम पंचायत सुकटिया में सोशल आडिट टीम अनुपस्थिति मिली ,अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी बहेड़ी को निर्देश दिया ,सम्बंधित को नोटिस दे ,विभागीय कार्यबाही करना सुनिश्चित करे,एव ग्राम पंचायत सुकटिया की सोशल ऑडिट रिपोर्ट ,विकास खंड स्तरीय प्रस्तुतिकरण के दिन सार्वजनिक करे।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai