विधवा पेंशन के लिए भटक रही महिलाएं, किसी ने नही सुना दर्द
बरेली । उत्तर प्रदेश सरकार विधवा महिलाओं के लिए विधवा पेंशन योजनाएं चला रही है लेकिन ऑफिस में बैठे भ्रष्ट बाबुओं के कारण विधवा महिलाओं के लिए पेंशन नहीं मिल पा रही है। लगातार विधवा महिलाएं ऑफिस के चक्कर लगा रही है कोई अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है जिला अधिकारी कार्यालय के परिसर में बने विधवा पेंशन के ऑफिस में विधवा महिलाए विभाग के बाबू से मिलती है तो बाबू कह देते है पेंशन आ जायेगी नही तो महिलाओं के पेपर चेक करते है न ही रजिस्टर चेक करते है महिलाओं से कह देते है लखनऊ से रुकी हुई है पेंशन आ जायेगी कहकर बुजुर्ग विधवा महिलाओं को वापस कर देते है कुर्सी पर बैठे बाबू कारण नही बताते विधवा पेंशन क्यों नही आ रही है सबको एक ही जवाब देते है लखनऊ से रुकी हुई आ जायेगी।
डेढ़ दर्जन विधवा महिलाएं पार्षद पति चंद्रपाल राठौर और राजेश पटेल के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची जिला अधिकारी नही मिलने पर एसीएम द्वितीय को ज्ञापन दिया ।
विधवा बुजुर्ग महिलाओं का आरोप है कि विधवा पेंशन के लिए डीपीओ ऑफिस जाते है बाबू और कंप्यूटर आपरेटर परेशान करते है। अभद्रता से बात करते है। सीबी गंज के मथुरा पुर निवासी सरला कश्यप ने बताया में बीमार रहती हु 6 महीने से विधवा पेंशन नहीं आई है ,जगत पुर पनवड़िया की रहने बाली हरदेई की एक साल से नहीं आई है पेंशन , सतीपुर की रहने बाली विमला देवी की बनी नही पेंशन चक्कर लगा रही है, जगतपुर पनवड़िया की रहने बाली प्रियंका सक्सेना की 6 महीने से नही मिली है विधवा पेंशन , आंवला के गांव कसूमरा की रहने बाली सोनवती की 2साल से नहीं आ रही विधवा पेंशन , नवादा शेखान की रहने बाली छोटी की 2 साल से नहीं आ रही पेंशन , कैंट क्षेत्र की ठिरिया निवासी मुन्नी देवी की एक साल से नहीं आ रही पेंशन , किला क्षेत्र के स्वाले नगर की रहने बाली हासमा की सात महीने से नही आ रही विधवा पेंशन , जगत पुर पनवड़िया निवासी प्रेमवती की तीन साल से नही आ रही विधवा पेंशन महिलाओं ने कहा के हम लोग अधिकतर बीमार रहते है पेंशन का एक सहारा है वो मिल नही रही है सरकार से मांग करते है की हमारी विधवा पेंशन लखनऊ से जल्दी भेजी जाए।
