BAREILLY
दूसरे समुदाय के व्यक्ति ने मामूली कहासुनी पर मारपीट कर किया जानलेवा हमला
आंवला । थाना क्षेत्र के ग्राम महमूदपूर में वेद प्रकाश कश्यप ने प्रभारी निरीक्षक को दिए शिकायती पत्र में बताया कि वह 22 अगस्त को गांव के धर्मकांटा पर शाम के छः बजे खड़ा था उसने सिघांड़ा लाने के लिए इमाम शाह व रहमान शाह से किराये पर रिक्शा कर लिया दोनो सिंघाड़ा लाने को तैयार हो गए तय किराये से अधिक किराया मांगने लगे मना करने पर लड़ाई पर अमादा हो गए गन्दी गन्दी गालियां देते हुए लोहे की राड व डण्डो से जान से मार ने की नियत से सिर पर वार किया जिससे सिर फट गया दोनो भाइयों ने मुझे बहुत मारा मैंने शोर मचाया तो लोग बचाने को आए,घनश्याम कश्यप व नन्हे कश्यप ने मुझे बचाया। आरोपी गणो पर तमंचे भी थे जो लहराते हुए भाग गए। पीड़ित ने प्रभारी निरीक्षक से शिकायत दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की है उधर अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के पदाधिकारी सुनील गुप्ता,हिमांशु सोलंकी,अवधेश मौर्य,निर्मल हिंदू,अमरजीत श्रीवास्तव ने भी दोषियो पर कार्यवाही को पुलिस से कहा । प्रभारी निरीक्षक सिद्धार्थ सिंह तोमर ने बताया कि शिकायती पत्र पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है जांच उपरांत उचित कार्रवाई की जाएगी
