Bareillydarpanindia.com
ऑपरेशन सिन्दूर: भारतीय सेना का करारा जवाब, देशभर में खुशी, मंदिर में किया हवन बांटी मिठाई
बरेली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के बाद देश में रोष की लहर दौड़ गई थी। यह हमला उन निर्दोष पर्यटकों पर हुआ था जो वहां अपने जीवन के सबसे खूबसूरत पल, यानी हनीमून मनाने पहुंचे थे। आतंकियों ने धर्म के आधार पर लोगों को निशाना बनाते हुए निहत्थे नागरिकों को मौत के घाट उतार दिया। इस हमले ने न सिर्फ कई परिवारों को उजाड़ दिया, बल्कि बहन-बेटियों की मांग का सिंदूर भी छीन लिया।
इस नृशंस हमले के विरोध में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी ने जो वादा किया था, उसे निभाकर दिखाया। उन्होंने स्पष्ट कहा था कि आतंकियों को इसका माकूल जवाब मिलेगा और वही हुआ। भारतीय सेना ने “ऑपरेशन सिन्दूर” के तहत आतंकियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करते हुए उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया। इस अभियान ने न सिर्फ शहीदों को न्याय दिलाया बल्कि देशवासियों के मन में भरोसा और साहस का संचार किया।
आतंक के खिलाफ आक्रोश और सेना की कार्रवाई पर हर्ष
सेना की इस कार्यवाही की खबर आते ही पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई। मंदिरों जगह-जगह मिठाइयां बांटी गईं और लोगों ने अपने-अपने तरीके से सेना को सलाम किया। इसी क्रम में बरेली स्थित श्री शिरडी साईं खाटू श्याम सर्वदेव मंदिर में विशेष यज्ञ का आयोजन किया गया। मंदिर के महंत पंडित सुशील पाठक ने पहले यज्ञ कर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और फिर मंदिर परिसर के गेट पर राहगीरों को मिठाई बांटकर इस जीत की खुशी साझा की।
समर्पण और एकता की मिसाल बने श्रद्धालु..
इस अवसर पर मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। पंडित सुशील पाठक के साथ मनोज भारती, दीनदयाल भट्ट, विजय जयशवाल, आयुष भारती, मुकेश कुमार मिश्रा, गौरव मिश्रा, राजकुमार श्रीमाली, मीना, सोनाक्षी, अनीता समेत अनेक श्रद्धालु मौजूद रहे। सभी ने मिलकर इस ऐतिहासिक क्षण का स्वागत किया और सेना के साहस की सराहना की।
देश की सुरक्षा के लिए एकजुटता का संदेश..
ऑपरेशन सिन्दूर केवल एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि यह एक संदेश है कि भारत अब किसी भी आतंकी हमले को बर्दाश्त नहीं करेगा। प्रधानमंत्री मोदी और भारतीय सेना की इस निर्णायक नीति ने देश को गौरव और आत्मविश्वास से भर दिया है। यह घटना दिखाती है कि जब बात बहन-बेटियों के सम्मान की हो, तो भारत चुप नहीं बैठता, बल्कि दुश्मनों को करारा जवाब देता है।
