Bareillydarpanindia.com
- सीवर और सेप्टिक टैंक कर्मचारियों को पीपीई किट, आयुष्मान कार्ड एवं सिलाई मशीन का किया गया वितरण
- सरकार सीवर और सेप्टिक टैंक कर्मचारियों के सुरक्षित, स्वस्थ व सम्मानजनक जीवन हेतु उठा रही है ठोस कदम – मंत्री
बरेली। केन्द्रीय राज्य मंत्री उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता बीएल वर्मा ने आज नमस्ते (मशीनकृत स्वच्छता पारिस्थितिकी तंत्र के लिए राष्ट्रीय कार्यवाही) योजना के तहत सीवर और सेप्टिक टैंक कर्मचारियों (एसएसडब्लू) को पीपीई किट, आयुष्मान कार्ड एवं सिलाई मशीन वितरण कार्यक्रम का जीआईसी ऑडिटोरियम निकट इस्लामिया इंटर कॉलेज में दीप प्रज्वलन कर शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री ने सामाजिक न्याय की भावना को साकार करते हुए यह सोचा कि कोई भी देश का नागरिक भूखा ना रहे, इसलिए प्रत्येक जरूरतमंदों के लिए 5 किलो निशुल्क राशन वितरण की व्यवस्था की। सफाई मित्रों को उनके परिवारिजनों के हित को ध्यान में रखते हुए विभिन्न योजनाएं चलायी, जिनसे सफाई मित्र ऋण प्राप्त कर अपने कार्य क्षेत्र की मशीने आदि क्रय कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमें अपने घर, पार्क, आस-पास की सफाई के साथ ही कार्यालयों में लंबित कार्यों को भी समाप्त करना चाहिए। उन्होंने बताया कि 73768 सीवर और सेप्टिक टैंक कर्मचारियों को चिन्हित किया गया है, 45878 कर्मियों को पीपीई किट वितरित की जा चुकी है, पांच लाख तक के निशुल्क इलाज हेतु 27 हजार से ज्यादा कर्मियों को आयुष्मान कार्ड वितरण व कर्मियों को सुरक्षा उपकरण किये जा रहे हैं।
इस अवसर पर महापौर ने अपने संबोधन में कहा कि हमारी सरकार सफाई मित्रों के कार्य का सम्मान करती है, सफाई का कार्य मुख्यतः मशीने से हो और यदि सफाई मित्र कार्य करते हैं तो पूरी सुरक्षा और सतर्कता के साथ कार्य करें यह सरकार की प्राथमिकता है। सफाई मित्रों और उनके परिवार की सुरक्षा दिशा में काम किया जा रहा है। वर्तमान में मशीनों के माध्यम से सीवर में उतरने से पहले ही पता लगाया जा सकता है कि सीवर में कैसी गैस निकल रही है, जिससे दुर्घटना की सम्भावना कम हो जाएगी। उन्होंने कहा कि आज जो पीपीई किट उपलब्ध करायी जा रही है समस्त कर्मी अपने कार्य के दौरान अनिवार्य रूप से पहन कर रखें, यह आपकी सुरक्षा के लिए है।
इस अवसर पर कारपोरेशन के प्रबन्ध निदेशक प्रभात कुमार सिंह ने कहा कि सफाई मित्र धूप, वर्षा, ठंड व महामारियों के समय में भी अपना कार्य करते हैं और हमारे जीवन को सहज बनाते हैं। सेप्टिक टैंक कर्मचारियों की सुरक्षा हेतु उन्हें चिन्हित करते हुए पीपीई किट प्रदान की जा रही हैं और पांच दिवसीय प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। सीवर में से विभिन्न जहरीली गैस होती है, जिनसे सफाई कर्मियों की मृत्यु हो जाती है। सफाई मित्रों को स्वच्छता उद्यमी बनाने की दिशा में भी कार्य किया जा रहा है।
नमस्ते योजना के अन्तर्गत नगर निगम बरेली के सुनील कुमार, तिलक चन्दन, शिवा, विकास, धीरज बाबू, सुरेश, परशुराम, कुनाल, रामगोपाल, धीरेन्द्र, जगदीश, मोहम्मद अब्दुल्ला, सोनू, आकाश, रोहित, नगर पालिका परिषद फरीदपुर के सागर, नगर पालिका परिषद बहेड़ी के प्रमोद कुमार, नगर पालिका परिषद मीरगंज के राजीव कुमार, नगर पंचायत मोहनपुर ठिरिया के सुनील कुमार, नगर पंचायत फतेहगंज पश्चिमी के सतीश कुमार, नगर पंचायत रिछा के किशन लाल, नगर पंचायत धौराटांडा के वीरपाल, नगर पंचायत सिरौली के राम किशन, नगर पंचायत फतेहगंज पूर्वी के सुनील कुमार एवं नगर पंचायत बिशारतगंज के आकाश को पीपीई किट वितरण किया गया।
इस अवसर पर बरेली जनपद के अजय कुमार, अकबर हुसैन, अनुज कुमार शर्मा, गौरव, गोविन्द कुमार, ईश्वरी प्रसाद, मनोज कुमार, मो सैफी, प्रदीप यादव, राहुल कुमार, राजपाल सिंह, राजू भारती को आयुष्मान कार्ड वितरण किया गया।
जनपद शाहजहांपुर की सपना, आरती, शिवानी देवी, मिथलेश, ज्योति, शिवानी, बबली, संध्या, स्वाती, विशारवा को सिलाई मशीन वितरण किया गया। जनपद पीलीभीत के मोहित, सुमित, जतिन, आकाश बाबू, विजेन्द्र कुमार, मुकीम, श्याम कुमार, अमन कुमार, शेखर, शिवा, नीतिन, संतोष, राजेश, शिवम को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया।
इस अवसर पर नगर निगम क्षेत्र कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम में मा0 महापौर डॉ0 उमेश गौतम, मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, मा0 एमएलसी कुंवर महाराज सिंह, मा0 विधायक नवाबगंज डॉ0 एम0पी0 आर्य,, जनपद पीलीभीत के बरखेड़ा क्षेत्र के मा0 विधायक प्रवक्तानन्द, भाजपा महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना, भाजपा जिलाध्यक्ष पीलीभीत संजीव प्रताप सिंह, कारपोरेशन के प्रबन्ध निदेशक प्रभात कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पूर्णिमा सिंह, अपर नगर आयुक्त सुनील कुमार सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
