Bareilly News: बार चुनाव में अंतरिक्ष सक्सेना का धुंआधार प्रचार जारी, कई संगठनों से मिला समर्थन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बरेली। बार एसोसिएशन बरेली में सचिव पद हेतु मध्यावधि चुनाव हो रहे हैं।  कुल 13 प्रत्याशी मैदान में हैं। 2012 में संयुक्त सचिव का चुनाव जीत चुके वरिष्ठ अधिवक्ता अंतरिक्ष सक्सेना ने भी वर्षों बाद अपनी समर्थकों के अनुरोध पर ताल ठोक कर चुनाव को रोचक बना दिया है। आज राष्ट्रीय बीएड संघर्ष मंच उत्तर प्रदेश, अखिल भारतीय भ्रष्टाचार उन्मूलन संगठन (व्यापारिक प्रकोष्ठ), अखिल भारतीय सुभाष वादी वैचारिक मंच आदि संगठनों ने उन्हें खुला समर्थन पत्र औपचारिक रूप से सौंपा।

मंच के प्रदेश संरक्षक सौरभ जैन ने बताया कि संगठन उनके जैसे युवा, संघर्षशील, जाति–बिरादरी से ऊपर, सबके हित के लिए अथक प्रयास व संघर्ष करने की उनकी निस्वार्थ भावना से प्रेरित होकर उन्हें खुला समर्थन दे रहा है। मंच अंतरिक्ष व बार के उज्जवल भविष्य की कामना भी प्रेषित करता है। अंतरिक्ष का वर्ष 2022 से चार बार अधिवक्ताओं के लिए क्रिकेट टूर्नामेंट ए.पी.एल खिलवा कर उनके मानसिक स्वास्थ्य के बारे में सोचना व बार चुनाव 2019 और 2021 में तो डिप्टी चीफ कमिश्नर की निष्पक्ष भूमिका निभाने के कारण अंतरिक्ष युवाओं की पसंद तो पहले से ही हैं। अंतरिक्ष सुप्रीम कोर्ट की ई कमेटी द्वारा बरेली जिले में मास्टर ट्रेनर के रूप में नियुक्त किए जा चुके हैं।

हापुड़, गाजियाबाद सहित कई आंदोलनों में उन्होंने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया है। 2012 और उसके बाद से कितने ही अपनों को चुनाव जितवा चुके अंतरिक्ष सक्सेना अपने व्यवहार कुशलता, हाजिर जवाबी व सहयोग की भावना के लिए जाने जाते हैं।
उनके नामांकन से पूर्व ही उनका चुनाव प्रचार फील्ड और सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। चुनाव के लिए वह बहुत समय से तैयारी कर रहे थे। समर्थन पत्र सौंपते समय सर्वश्री रजत, दीपेश पाठक, दिग्विजय अग्रवाल, मानेंद्र, निशांत, पुनीत, राहुल, नरेंद्र, मयंक, विभोर, शुभम, हिमांशु, उपेन्द्र, अंशु, विष्णु, ज्ञानी, असलम, संजय, सिकंदर, विवेक शर्मा, वैभव जैन आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool