वि‌द्यालयों को मर्ज, रसोइयों की छंटनी के विरोध में सपा महिला सभा का प्रदर्शन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

BAREILLY

वि‌द्यालयों को मर्ज, रसोइयों की छंटनी के विरोध में सपा महिला सभा का प्रदर्शन

बरेली। प्रदेश में सरकारी ने वि‌द्यालयों को मर्ज, रसोइयों की छंटनी एवं बच्चो के शिक्षा अधिकार के उल्लंघन के विरोध में समाजवादी महिला सभा की जिला अध्यक्ष स्मिता यादव के नेतृत्व में सेठ दामोदर स्वरूप पार्क से इकट्ठे होकर पार्क से पैदल मार्च प्रदर्शन करते हुए जिला अधिकारी कार्यालय पहुंची और महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय में सिटी मजिस्ट्रेट को दिया।
जिला अध्यक्ष स्मिता यादव ने कहा प्रदेश सरकार शराब की दुकानें लगातार खोल रही है और स्कूलों को बंद कर रही है
प्रदेश सरकार के इस निर्णय पर गहरा विरोध दर्ज करती हैं, जिसमें प्रदेश के हजारों प्राथमिक व उच्च प्राथमिक वि‌द्यालयों की जबरन मर्ज किया जा रहा है, और साथ ही लाखों रसोइयों को रोजगार से बंचित किया गया है। हमारी मांग है सभी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक वि‌द्यालयों के मर्ज की प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से रोका जाए। सभी रसोइयों को पुनः बहाल किया जाए, उन्हें सम्मानजनक मानदेय, नियमित नियुक्ति तथा सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जोडा जाए। आर टी ई कानून के अनुसार प्रत्येक बस्ती में 1 किमी की परिधि में प्राथमिक वि‌द्यालय और 3 किलोमीटर के दायरे में उच्च प्राथमिक विद्यालय की व्यवस्था पुनः सुनिश्चित की जाए। समाजवादी महिला सभा मांग करती है शिक्षा के अधिकार अधिनियम के द्वारा जो मुलभूत सुविधाए गरीब, पिछड़े नौनीहालों को मिलनी चाहिए उससे उनको वंचित न किया जाय और शिक्षा का प्रसार समाज निचले स्तर तक मिलता रहे। ज्ञापन के दौरान शशि चंद्रा, उषा यादव, सविता यादव, सुनीता यादव, राजेश्वरी , बीना गौतम ,पल्लवी सक्सेना , मंजू शाक्य, मुन्नी, सरोज, गीता, ने, पुष्पा मौर्या आदि मौजूद रही।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai