BAREILLY
बरेली बार में सचिव और वरिष्ठ सदस्य के लिए वोटिंग,
2234 वकील आज तय करेंगे 13 सचिव और 2 कार्यकारिणी प्रत्याशियों का भविष्य
बरेली। बरेली बार एसोसिएशन में मंगलवार को सचिव पद और वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य के उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। सुबह 10 बजे से मतदान जारी है, जो 5 बजे तक चलेगा। इस चुनाव में कुल 2234 अधिवक्ता वोट डालेंगे, जो सचिव और कार्यकारिणी पद के लिए अपना फैसला देंगे।
सचिव पद के लिए 13 उम्मीदवार मैदान में
सचिव पद के उपचुनाव में कुल 13 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें गौरव सिंह राठौर, विनोद सिंह, अंगन सिंह, जितेंद्र गुप्ता, सुनील कुमार वर्मा, प्रदीप कुमार सक्सेना, नाजमा परवीन, अंतरिक्ष (इंटारिक्ष) सक्सेना, शशिकांत तिवारी, दीपक पांडेय, डीडी पांडेय, प्रदीप सिंह और राकेश कुमार श्रीवास्तव शामिल हैं।
वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए दो दावेदार
वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य (Senior Executive Member) पद पर मुकाबला दो प्रत्याशियों के बीच है। दोनों ही वरिष्ठ अधिवक्ता हैं। जिनमें दीप्ति सक्सेना, जो स्व. सत्येन्द्र शंकर सक्सेना (सुबोध बाबू) की पुत्रवधू हैं। लोकनाथ, बार में लंबे समय से सक्रिय अधिवक्ता
CCTV की निगरानी में
मतदान, सीओपी कार्ड अनिवार्य
मतदान और मतगणना दोनों पर CCTV कैमरों की निगरानी रहेगी। हर अधिवक्ता को वोट डालने के लिए COP कार्ड दिखाना अनिवार्य किया गया है।
मुख्य चुनाव अधिकारी अश्वनी कुमार राना को जिम्मेदारी सौंपी गई है। बार के अन्य वरिष्ठ सदस्यों की देखरेख में चुनाव हो रहा है।
23 जुलाई को मतगणना, दोपहर 12 बजे से
वोटिंग के बाद 23 जुलाई को दोपहर 12 बजे से मतगणना शुरू होगी। इसके बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे। बार एसोसिएशन का सचिव पद बरेली की वकालत बिरादरी में बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है, ऐसे में सबकी नजरें इस चुनाव के नतीजे पर टिकी हैं।
