Bareilly News: डीएम ने पीईटी परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण, दिए नकलविहीन परीक्षा के निर्देश

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बरेली। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) को सकुशल, शुचितापूर्ण और नकलविहीन सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने शनिवार को विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।

जनपद बरेली में 45 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में परीक्षा आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने राजकीय इंटर कॉलेज और इस्लामिया गर्ल्स इंटर कॉलेज समेत कई केंद्रों पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संचालित होती पाई गई।

सीसीटीवी और कंट्रोल रूम से निगरानी जिलाधिकारी ने केंद्रों पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरों और कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। सभी कैमरे संचालित अवस्था में पाए गए। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि परीक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए और नियमों का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित हो।

उपस्थिति का विवरण
अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे ने बताया कि प्रथम पाली में 20,880 के सापेक्ष 16,205 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। वहीं, द्वितीय पाली में 20,880 के मुकाबले 16,076 अभ्यर्थियों ने उपस्थिति दर्ज कराई।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai