Bareilly News: हाईवे पर ले जाकर शख्स की बेरहमी से पिटाई, इलाज के दौरान मौत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बरेली। सीबीगंज थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। गांव तिलियापुर निवासी 50 वर्षीय भूरा पुत्र याकूब अहमद की बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी गई। घटना के पीछे की वजह आपसी रंजिश और नशे के कारोबार की सूचना बताई जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

मामला कल शाम का है जब गांव का ही रहने वाला इमरान पुत्र बली रजा शाम को भूरा को बुलाकर हाईवे बाईपास की तरफ ले गया। वहां पहले से ही गांव का एक और युवक वसीम बैठा हुआ था। मौके पर पहुंचते ही दोनों ने मिलकर भूरा की बुरी तरह पिटाई शुरू कर दी। आरोप है कि दोनों ने तमंचे की बट से हमला कर उसकी गर्दन तोड़ दी और गंभीर हालत में अधमरा छोड़कर परधौली गांव के पास फेंक गए।

घटना की जानकारी भूरा के घरवालों तक इमरान के रिश्तेदार खुशबुद्दीन ने फोन से दी। उसने परिजनों को फोन करके बताया कि भूरा सड़क किनारे परघौली के पास पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को खबर दी। पुलिस ने गंभीर हालत में घायल भूरा को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

परिजनों का कहना है कि इमरान स्मैक के कारोबार से जुड़ा है। हाल ही में पुलिस को इस धंधे की जानकारी मिली थी। इमरान को शक था कि यह खबर भूरा पुलिस को दी है। इसी शक के चलते इमरान और वसीम ने उसकी बेरहमी से पिटाई की।

घटना की जानकारी मिलते ही सीबीगंज पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है। लोग खुलेआम नशे और अपराध में शामिल युवकों की करतूत से दहशत में हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं, परिवारजन न्याय की गुहार लगा रहे हैं। गांव में चर्चाओं का बाजार गर्म है और लोग इस हत्या को लेकर गुस्से में हैं। फिलहाल पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है और अग्रिम विधिक कार्रवाई की तैयारी में जुटी है।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai