Bareilly News: चार युवकों ने युवक को ईंट, डंडा और बेल्टों से जमकर पीटा, इलाज के दौरान मौत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बरेली। थाना कोतवाली क्षेत्र के मठकी चौकी के पास निवासी 25 वर्षीय नितिन पुत्र स्वर्गीय बाबूराम को चार लड़कों ने ईंट और डंडों से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। इलाज के दौरान नितिन की मौत हो गई।

मृतक की मां जशोदा और बहन ने बताया 2 सितंबर को रात लगभग 11:00 बजे के आसपास नितिन और विक्की घर से कुछ दूरी पर चबूतरा पर बैठे थे उसी समय विक्की कुछ सामान लेने चला गया वहां पर नितिन अकेला खाना खा रहा था। इस दौरान चार लड़के राहुल , अंकित और दो अन्य लड़के गंगापुर के रहने वाले उन्होंने बेल्ट ,डंडे ईंट से नितिन की जमकर पिटाई की नितिन की हालत गंभीर हो गई।

उसे परिवार वालों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया रात हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण उसे दिल्ली ले जा रहे थे रास्ता में नितिन ने दम तोड़ दिया मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतका की मां जशोदा ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि इन चारों को बड़ी से बड़ी सजा दी जाए जो मुझे न्याय मिल सके।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai