बरेली। शहरवासियों के लिए राहत की खबर है। कार्डियो केयर क्लिनिक की ओर से रविवार को रामपुर गार्डन स्थित धन्वंतरि तोमर अस्पताल के पास विशाल स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक चले इस शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने पहुँचकर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ लिया।
शिविर में इंटरवेंशनल हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. आशीष शंखधर ने मरीजों को परामर्श दिया और हृदय रोग से बचाव के उपाय बताए। इस दौरान शुगर, लिपिड प्रोफाइल, HbA1c, सीरम क्रिएटिनिन जैसी कई महत्वपूर्ण जाँचें पूरी तरह निःशुल्क की गईं। लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे शिविर समय-समय पर लगाए जाने चाहिए, ताकि हृदय रोग, मधुमेह और ब्लड प्रेशर जैसी गंभीर बीमारियों की रोकथाम की जा सके।
डॉ. शंखधर ने बताया कि समय-समय पर स्वास्थ्य की जाँच कराना बेहद ज़रूरी है। यदि बीमारी शुरुआती चरण में पकड़ में आ जाए तो उसका इलाज आसान और कम खर्चीला होता है। बरेली में आयोजित इस विशाल स्वास्थ्य शिविर ने एक बार फिर यह संदेश दिया कि समय पर जांच और जागरूकता से बड़ी बीमारियों से बचा जा सकता है।
