BAREILLY
त्रिवटीनाथ मंदिर में लगी भक्तों की लम्बी लाइन वन मंत्री ने किया जलाभिषेक
बरेली । प्राचीन भव्य बाबा त्रिवटीनाथ मंदिर में श्रावण मास के द्वितीय सोमवार को भक्तों का उत्साह देखने को मिला ।
मीडिया प्रभारी संजीव औतार अग्रवाल ने बताया कि सोमवार को वन एवं पर्यावरण मंत्री डा अरूण कुमार तथा वरिष्ठ भाजपा अनिल कुमार ने मन्दिर शिवालय में पूजन अर्चन करके बाबा त्रिवटीनाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया।
मीडिया प्रभारी ने बताया कि मन्दिर प्रांगण में हजारों की संख्या में महादेव की भक्त हर हर महादेव और जय बाबा त्रिवटीनाथ के पावन उद्घोष के साथ और भक्ति की तरंग में शिवालय से लेकर मन्दिर के श्री राम कथा स्थल तक लम्बी कतार में दर्शन पूजन के लिए लगे हुये थे।
मीडिया प्रभारी ने बताया कि भक्तगणों में पुरुष, महिलायें तथा बच्चे बिना किसी हड़बड़ी के साथ अपनी बारी आने के इंतजार के साथ लाइन में लग कर दर्शन का इंतजार कर रहे थे।मन्दिर में अटूट श्रद्धा होने के कारण रूहेलखंड मंडल के काफी संख्या में कांवरिये मन्दिर के शिवालय में कांवर का जल अर्पित करते हैं ।
मीडिया प्रभारी ने बताया कि मन्दिर की व्यवस्थाओं में मन्दिर द्वारा लगाये गये वालेन्टियर्स तत्परता के साथ सेवा में लगे हुए थे। प्रशासन का पूरा सहयोग मिल रहा था जिसमें स्वास्थ विभाग की ओर से डाक्टर तथा दवाईयों की व्यवस्था रखी गई थी ।
प्रेमनगर इंचार्ज आशुतोष रघुवंशी ने अपनी पूरी टीम के साथ व्यवस्था बनाये रखने में अपना पूर्ण सहयोग किया ।
मन्दिर सेवा समिति के प्रताप चन्द्र सेठ ,मीडिया प्रभारी संजीव औतार अग्रवाल,रवि गोयल,शुभम अग्रवाल उपस्थित रहे।
