हमें जाति-धर्म के झगड़ों में नहीं, अपने अधिकारों की लड़ाई में जुटना होगा- अताउर रहमान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

BAREILLY

हमें जाति-धर्म के झगड़ों में नहीं, अपने अधिकारों की लड़ाई में जुटना होगा- अताउर रहमान

बरेली। बहेड़ी विधानसभा में पीडीए पंचायत का सफल आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता प्रदेश महासचिव व बहेड़ी विधायक अताउर रहमान ने की,
वहीं मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष शिव चरन कश्यप उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन विधानसभा अध्यक्ष नसीर रजा ने किया।
विधायक अताउर रहमान ने कहा पीडीए की एकजुटता ही संविधान और आरक्षण की रक्षा की सबसे बड़ी ताकत है। हमें जाति-धर्म के झगड़ों में नहीं, अपने अधिकारों की लड़ाई में जुटना होगा।

जिलाध्यक्ष शिव चरन कश्यप ने कहा जब तक पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक संगठित नहीं होंगे, तब तक सत्ता में बैठे लोग संविधान से खिलवाड़ करते रहेंगे। अब हर बूथ पर पीडीए की आवाज़ बुलंद करनी होगी।

सुरेंद्र सोनकर ने में कहा धर्म किसी पार्टी की बपौती नहीं है। हमारा धर्म इंसानियत है और पीडीए का धर्म है संविधान बचाओ, समानता लाओ।
उन्होंने कहा कि आज के दौर में धर्म के नाम पर नफरत फैलाने वालों को जवाब केवल एकजुट पीडीए ही दे सकता है।
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष चौधरी बृजेन्द्र सिंह,मुस्ताक अहमद,जिला कोषाध्यक्ष अशोक यादव,हाजी वफ़ाउर रहमान,जिला सचिव ब्रजेश श्रीवास्तव सविता,नसीमउर रहमान,अंशू गंगवार,डॉ सत्यदेव ओझा, काशीराम भारती,छेदलाल दिवाकर,डॉ ब्रह्मस्वरूप सागर,संजीव कश्यप,हर्षवरूप मौर्य,लइक चांदनी अखलाक चन्द्र पाल सिंह रिजवान शानू आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें