MRI सेंटर में भीषण आग से हड़कंप, लाखों का नुकसान कर्मचारियों की चुप्पी से गहराया संदेह

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

BAREILLY

MRI सेंटर में भीषण आग से हड़कंप, लाखों का नुकसान कर्मचारियों की चुप्पी से गहराया संदेह

बरेली। कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित प्रभा टॉकीज के सामने मंगलवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब बरेली एम आर आई सेंटर में अचानक भीषण आग भड़क उठी। आग इतनी तेज थी कि चंद मिनटों में सेंटर के भीतर मौजूद महंगे मेडिकल उपकरण और फर्नीचर जलकर राख हो गए।
आग की लपटें उठती देख स्थानीय लोगों ने तत्काल शोर मचाया और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। दमकल विभाग की कई गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। राहत की बात यह रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
घटना की सूचना मिलते ही पत्रकारों की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन सेंटर का कोई भी कर्मचारी या मालिक मीडिया से बात करने को तैयार नहीं हुआ। सभी ने चुप्पी साध ली, जिससे संदेह और भी गहरा गया है।
फिलहाल, पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीमें आग के कारणों की बारीकी से जांच कर रही हैं। प्रारंभिक अनुमान शॉर्ट सर्किट की ओर इशारा कर रहा है, लेकिन साजिश की संभावना को भी नजरअंदाज नहीं किया जा रहा। घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज और विद्युत प्रणाली की गहन जांच की जा रही है।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool