Bareilly News: बरेली हज सेवा समिति के पदग्रहण समारोह को लेकर हुई मंथन बैठक, तैयारियों में आई तेजी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बरेली। बरेली हज सेवा समिति द्वारा आगामी पदग्रहण समारोह को लेकर तैयारियां तेज़ कर दी गई हैं। इसी क्रम में समिति की एक महत्वपूर्ण मंथन बैठक आवास विकास स्थित केम्प कार्यालय पर बरेली हज सेवा समिति के अध्यक्ष हाजी अताउर्रहमान की अध्यक्षता में आयोजित की गई,जिसमें संस्थापक पम्मी ख़ाँ वारसी ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु कई बिंदुओं पर गहन चर्चा की गई। बैठक में मुख्य रूप से आयोजन की तिथि, स्थान, कार्यक्रम की संरचना, आमंत्रित अतिथियों की सूची और सभी व्यवस्थाओं को लेकर विचार-विमर्श किया गया।

बरेली हज सेवा समिति के मीडिया प्रभारी समरान खान ने जानकारी देते हुए बताया कि समिति का प्रयास है कि यह पदग्रहण समारोह समाज के लिए एक प्रेरणा बने और हजयात्रियों की सेवा के साथ सौहार्द का संदेश फैलाए। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही एक विस्तृत बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें पदाधिकारियों को उनके-उनके दायित्व सौंपे जाएंगे। हर सदस्य को उसकी योग्यता के अनुसार ज़िम्मेदारियां दी जाएंगी ताकि कार्य कुशलता और अनुशासन दोनों का समुचित पालन हो सके।

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आयोजन को भव्य और गरिमामयी बनाने के लिए शहर के गणमान्य लोगों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, धार्मिक विद्वानों और मीडिया को भी आमंत्रित किया जाएगा। इस समारोह में समिति की नई टीम का विधिवत स्वागत एवं परिचय कराया जाएगा, साथ ही उनके आगामी कार्यों की रूपरेखा भी प्रस्तुत की जाएगी। समिति ने सर्वसम्मति से यह संकल्प लिया कि सभी सदस्य आपसी सहयोग, एकता और ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे। जल्द ही कार्यक्रम की तारीख, स्थान और मुख्य अतिथियों के नामों की औपचारिक घोषणा कर दी जाएगी।

हज सेवा समिति का यह आयोजन समाज में सौहार्द, समर्पण और सेवा भावना के नए प्रतिमान स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। इस बैठक में विशेष रूप से बरेली हज सेवा समिति के अध्यक्ष एवं विधायक हाजी अताउर्रहमान,संस्थापक पम्मी ख़ाँ वारसी,फसाहत नूर ख़ान आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें