Bareilly News : ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को मिली लेजर स्पीड गन से लैस 4 बाइक और एयर कंडीशन हेलमेट।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Bareillydarpanindia.com

 

ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को मिली लेजर स्पीड गन से लैस 4 बाइक और एयर कंडीशन हेलमेट।

बरेली। बरेली के चौकी चौराह पर एसएसपी अनुराग आर्य और एसपी ट्राफिक अकमल खान ने ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को लेजर स्पीड गन से लैस 4 मोटरसाइकिल और एयर कंडीशन 50 हेलमेट बांटे और एसएसपी ने हरि झंडी दिखाकर मोटरसाइकिलो को रवाना किया।


बरेली में अब चौक चौराहों पर ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए खड़े होने वाले पुलिसकर्मियों को हीट स्ट्रोक से बचने के लिए प्रदेश सरकार ने खास सौगात दी है। जिसमें यातायात व्यवस्था को मजबूत करने की जिम्मेदारी लेने वाले इन यातायात पुलिस कर्मियों को एयर कंडीशंड हेलमेट दिए गए हैं । जो ट्रैफिक कंट्रोल के लिए चौक चौराहो पर खड़े होने पर हीट स्ट्रोक से बचने के लिए इसका इस्तेमाल करेंगे ।

इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को लेजर स्पीड गन से लैस 4 बाइक को भी दिया गया है जो अब शहर में बाइक या फिर कार से स्टंट करने वाले शरारती और आवारा लोगों पर खास नजर रखेंगे।

फिलहाल जिले में ट्रैफिक की सुविधा को बेहतर और मजबूत करने के लिए सुरक्षा में लगे ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के लिए प्रदेश सरकार की ओर से बड़ी सौगात मानी जा रही है।

दरअसल पिछले कुछ समय से चौक चौराहों और सड़कों पर यातायात व्यवस्था को कंट्रोल करने के लिए पुलिस कर्मियों को हीट स्ट्रोक के साथ-साथ धूल भरी हवाओं का भी सामना करना पड़ता था जिस वजह से ज्यादातर पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी छोड़कर ठंडक वाली जगह को पकड़ लेते थे। प्रदेश सरकार ने यातायात व्यवस्था से जुड़े इन पुलिस कर्मियों की मजबूरी और बेबसी को समझा और अब पूरे प्रदेश में यातायात व्यवस्था से जुड़े पुलिसकर्मियों को एयर कंडीशंड वाले हेलमेट दिए गए हैं । जिनका बैकअप करीब 8 घंटे का होगा जो अब अपने ड्यूटी स्थान पर बिना हटे 8 घंटे तक आरामदायक तरीके से ड्यूटी कर सकते हैं। इसके साथ ही पिछले कुछ वर्षों से सड़कों पर स्टंट करने वाले लड़कों की बेतहाशा वृद्धि हो रही है। जिसमें यह स्टंटबाज आवारा लड़के खुद तो अपनी जान जोखिम में डालते ही थे साथ ही आज पड़ोस के लोगों को भी जान लेने से गुरेज नहीं करते थे । जिस वजह से अब पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से इन स्टंट वास लड़कों पर लगाम कसने के लिए लेजर स्पीड गन से लैस मोटरसाइकिल भी इन यातायात व्यवस्था से जुड़े पुलिसकर्मियों को दी गई है । जो दूर खड़े होकर चौक चौराहों से होकर गुजरने वाले स्टंट वाज आवारा लड़कों पर खास नजर रख सकेंगे और आते ही स्पीड कार बाइक की मदद से उनको भागने से पहले ही दबोच लेंगे ।

माना जा रहा है कि यातायात व्यवस्था से जुड़े हुए इन पुलिसकर्मियों के लिए जहां एक ओर यह एसी हेलमेट वरदान साबित होगा तो वही लेजर स्पीड गुन से लैस बाइक मिलने से अब जिले में स्टंट बाज व्हीकल सावर आवारा लड़को पर भी नकेल कसी जा सकेगी।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai