बरेली। बरेली बार एसोसिएशन, बरेली के सभागार में 23 जुलाई को 12:30 बजे से सचिव पद के उप-चुनाव एवं प्रबन्ध कार्यकारिणी वरिष्ठ-1 सदस्य पद की मतगणना प्रारम्भ हुई, जो शाम 6:00 बजे तक शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। मुख्य चुनाव अधिकारी अश्वनी कुमार राना एडवोकेट के नेतृत्व में मतगणना की प्रक्रिया संपन्न हुई। उनके साथ चुनाव अधिकारीगण बिशम्भर कुमार आनन्द, राकेश कुमार सक्सेना, प्रदीप कुमार आजाद, रूप राम राना, आनन्द कुमार रस्तोगी, मोहम्मद जुबैर अमजद, अमजद सलीम और काजी जुबैर अहमद ने सफलतापूर्वक चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराया।
सचिव पद के उपचुनाव में दीपक पाण्डेय एडवोकेट ने 427 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी गौरव सिंह राठौर (407 मत) को 20 मतों से पराजित किया। वहीं प्रबन्ध कार्यकारिणी वरिष्ठ-1 पद पर हुए सीधे मुकाबले में दीप्ती सक्सेना को 1248 मत, जबकि लोकनाथ को 625 मत प्राप्त हुए। इस प्रकार दीप्ती सक्सेना 623 मतों के भारी अंतर से विजयी रहीं। मतगणना के दौरान वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेर सिंह गंगवार एवं संयुक्त सचिव प्रकाशन रोहित यादव ने विशेष रूप से सहयोग प्रदान किया।
