बरेली। किराए को लेकर हुए विवाद के बाद ई-रिक्शा पर बैठे एक युवक ने चालक के साथ जमकर मारपीट की जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया और मारपीट करने वाले युवक को हिरासत में ले लिया। प्रेमनगर थाना क्षेत्र के मोहल्ला बाके की छावनी निवासी 45 वर्षीय हरिशंकर को आज दोपहर इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां उसने बताया कि वह ई रिक्शा चलाता है।
सुबह उसने कुदेशिया फटाक से धर्मकांटा जाने के लिए अपने ई रिक्शा पर एक सवारी को बिठाया था लेकिन धर्मकांटा पहुंचने के बाद ई-रिक्शा पर सवार युवक ने उसको 10 किराए के स्थान पर 5 रुपए दिए उसने जब 10 रुपए मांगे तो वह गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर उसने मारपीट की और हाथ में पहने कढ़े से उसके सिर पर हमला कर दिया जिससे ई रिक्शा चालक घायल हो गया। मौके पर पहुंचे लोगों ने उसे बचाया और घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मारपीट करने वाले युवक को हिरासत में लेकर घायल ई रिक्शा चालक हरिशंकर को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा।
