Bareilly News: चकबंदी लेखपाल 8 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बरेली। उत्तर प्रदेश शासन की “जीरो टॉलरेंस” नीति के अंतर्गत भ्रष्टाचार निवारण संगठन बरेली मण्डल को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने चकबंदी लेखपाल हरीश कुमार को 8,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। अभियुक्त हरीश कुमार, पुत्र स्वर्गीय ओमकार सिंह, निवासी शिवपुरम, तहसील सदर, थाना सिविल लाइन, जिला बदायूं वर्तमान में चकबंदी लेखपाल पद पर ग्राम गजनेरा, जनपद बरेली में तैनात थे। उन्होंने शिकायतकर्ता बाबू राम, निवासी ग्राम गजनेरा, थाना भुता, तहसील फरीदपुर, बरेली से चक संख्या 773 की नाप एवं चक संख्या 411 का संदर्भ जोड़ने के एवज में रिश्वत की मांग की थी।

23 जुलाई समय लगभग 1:40 बजे, भ्रष्टाचार निवारण संगठन की ट्रैप टीम ने प्रभारी निरीक्षक बब्बन खां के नेतृत्व में सहायक चकबंदी कार्यालय बरेली से लेखपाल हरीश कुमार को रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए धर दबोचा। टीम द्वारा यह कार्रवाई अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस उपमहानिरीक्षक व पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निवारण संगठन, लखनऊ के निर्देशों पर की गई। आरोपी के विरुद्ध थाना सुभाष नगर, जनपद बरेली में विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool